बहुचर्चित एक्शन ड्रामा फिल्म कुली में 29 साल बाद बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान साउथ सुपर स्टार रजनीकांत के साथ कर रहे है। निर्देशक लोकेश कनगराज के निर्देशन में एवं सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में आमिर खान कैमियो रोल करेंगे।
आमिर ने कुली का कैमियो एक्शन से भरपूर रजनीकांत के साथ शूटिंग पूरा कर लिया है। हालांकि इसके आधिकारिक घोषणा अभी नहीं किया गया है। कुली का नया शेड्यूल जयपुर राजस्थान में शुरू किया गया है, आगे की कुछ शूटिंग यही निर्धारित किया गया है।
खबरे की माने तो रजनीकांत के साथ आमिर खान का कैमियो महत्वपूर्ण होने वाला है । यह जोड़े 2026 में एक बड़े प्रोजेक्ट की और इशारा करते नजर आ रहे है। जिसका स्क्रिप्ट का अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।
रजनीकांत अभिनीत इस बड़े पैन इंडिया प्रॉजेक्ट में बड़े स्टारकॉस्ट जैसे कि नागार्जुन, उपेंद्र, सौबीन, श्रुति हसन जैसे अन्य बड़े स्टारकास्ट शामिल है। इस बहु चर्चित फिल्म को 2025 की गर्मियों में रिलीज किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े:
नागा चैतन्य की आने वाली फिल्म “NC24” से शूटिंग जारी है,2025 में फ्लोर पर पहुंचेगी।
“पुष्पा 2” समीक्षकों की समीक्षा: एक ब्लॉकबस्टर मनोरंजक फिल्म होने जा रहा है।