Bhojpuri Gana: सड़िया सरकाव राजा जी (Sadiya Sarkawa Raja Ji) का टीजर हुआ आउट।

BB Fitoor Rar

यह तस्वीर भोजपुरी म्यूज़िक इंडस्ट्री के एक नए और बहुप्रतीक्षित गाने ‘सड़िया सरकाव राजा जी’ (Sadiya Sarkawa Raja Ji) के आधिकारिक पोस्टर या टीज़र की है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस गाने में लोकप्रिय अभिनेत्री आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) प्रमुख भूमिका में हैं, जो गायक नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) के साथ फीचर कर रही हैं।

नीलकमल सिंह ने न केवल गाने में अभिनय किया है, बल्कि उन्होंने इसे अपनी आवाज़ भी दी है। गाने के बोल आशुतोष तिवारी (Ashutosh Tiwari) ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत आद्री आनंद (Adar Anand) ने तैयार किया है। इस प्रोजेक्ट का निर्देशन सुमित कुमार (Sumit Kumar) ने किया है ।

इसे T-Series Hamaar Bhojpuri के बैनर तले रिलीज़ किया जाएगा। पोस्टर में दिख रहा है कि गाना अभी ‘Coming Soon’ है, जिससे यह पता चलता है कि यह रिलीज़ के अंतिम चरण में है।

इन्हे भी पढ़े:

“Chhote Pandit Ki Prem Kahani” में नजर आने वाली है संचिता बनर्जी

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment