Tata Sierra मोटरकार कि वेरिएंट्स और इंजन के बारे में जानकारियों का हुआ खुलासा

Dikshant Rishidev

टाटा मोटर कार जो अपने है हेवी इंजर और अपने डिजाइन के लिए विश्वभर में मशहूर है हर साल कर की नई सीरीज लॉन्च करती ही रहती है तो इस मामले में 2025 का महीना क्यों मुंह लटकाए खड़े रहता लोगों को कम प्राइस में गिफ्ट देने के लिए रेंज रोवर के डिजाइन को भी सम्मिलित किया गया है Tata Sierra में लोग इस कर को खरीदने के लिए बेसबर होते जा रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Tata Sierra की प्राइस और इसकी खासियत?

इस कार की शो रूम प्राइज 11.49 लाख रुपए है और इस कार में एडवेंचर कार रेंज रोवर जैसे बैकसाइड में इंडिकेटर और उसके जैसे लुक प्रदान की गई है। इसके आगे 2 सीट और बीच में 2 सीट और पीछे में जगह खाली है और उसके नीचे डिग्गी दी गई है और चारों तरफ कार का ब्रांड नाम को सटीकता के साथ चिपकाया गया है।

Tata Seira की लांच डेट?

टाटा सीरा के टाटा ग्रुप के अध्यक्ष अरविंद कृष्ण और एमडी डुब्ब रथन ने 25 नवंबर 2025 को लॉन्च किया है। इस कार के लांच से ग्राहकों के अंदर इस कार को लेने का जज्बा पैदा हो चुका है निर्माण कंपनी ने इस कार की पूरी जानकारी प्रदर्शित कर दी है और जिसकी मार्केटिंग और विज्ञापन को देखते हुए ग्राहकों के दिलों में यह कार और भी गहरी जगह बनाते जा रहा है।

Tata Seira की बुकिंग कब से?

इस कर की बुकिंग की पहली शुरुआत 16 दिसंबर 2025 और डिलीवरी 15 जनवरी 2026 को होनी शुरू हो जाएगी।

Tata Seira की कलर और फीचर्स

टाटा सीरा इस बार 6 कलर में उपलब्ध है जैसे लाल, पिला ,सफेद आदि और इसके अगर फीचर्स की बात करे तो यह 7 वेरिएंट्स के साथ अपनी मौजूदगी दर्शा रहिए है और इसमें 1.5 लीटर का 3 नए विकल्पों के साथ है चलिए इसे आसान भाषा में समझते है।

1.5 तीन तरह के ऑयल टैंक

नए सीरा में तीन तरह के ऑयल इंजन दिए गए है।

  • 1.5-लीटर एनए रेवोट्रॉन पेट्रोल (105bhp / 145Nm)

दो गियरबॉक्स इस कार में है जो 6 एमटी और 7 डीसीए का है और इस इंजन की खास बात यह है कि यह ज्यादातर वेरिएंट्स में मिलता है।

  • 1.5-लीटर टीजीडीआई हाइपीरियन टर्बो पेट्रोल (158bhp / 255Nm)

इसमें केवल 6 एटी ऑटोमैटिक इंजन मिलता है जो काफी पावर फुल इंजन की श्रेणी में अग्रणी है और सिर्फ टॉप वेरिएंट्स में ही मिलता है।

  • 1.5-लीटर क्रायोजेट डीज़ल (116bhp)

6 एमटी में 260Nm और 6 एटी में 280Nm के जोरदार मिश्रण के साथ यह डीज़ल इंजन सभी वेरीएंट्स में उपलब्ध है।

वेरिएंट्स और इंजन की भुलभुलैया

सिएरा स्मार्ट+,एड्वेंचर, एड्वेंचर+, प्योर, प्योर+, अकम्पलिश्ड और अकम्पलिश्ड+ के सात वेरीएंट्स के साथ बहती स्थिति दर्ज करते हुए 7 वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन पहले स्थान पर

6 एमटी — सभी वेरीएंट में उपलब्ध

7 डीसीए — प्योर+, एड्वेंचर, एड्वेंचर+, अकम्पलिश्ड के साथ उपलब्ध

टीजीडीआई हाइपीरियन टर्बो पेट्रोल दूसरे स्थान पर

6 एटी — एड्वेंचर, एड्वेंचर+, अकम्पलिश्ड+ के साथ उपलब्ध

क्रायोजेट डीज़ल इंजन तीसरे स्थान पर

6 एमटी में 260Nm और 6 एटी में 280Nm के साथ उपलब्ध है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tata Sierra (@thetatasierra)

 

 

 

 

 

 

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment