Tere ishq me Box Office Collection Day 1: धनुष की बहुप्रतीक्षित फिल्म तेरे इश्क में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, धनुष कृति सेनोन के साथ रोमांस करते दिख रहे है। फिल्म के निर्देशक आनंद एल राय ने किया है जो अब तक तकरीबन 16.50 करोड़ की बंबर कमाई कर चुकी है। आपको बता दे की धनुष के 2025 के फिल्म इडली कढ़ाई और कुबेरा से भी कमाई के मामले में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
2013 में धनुष की आई फिल्म रझाना पहले दिन तकरीबन 5 करोड़ से खाता खोला था लेकिन तेरे इश्क में में पहले दिन ही जबरदस्त कमाई करने में सफल रही। अफवाह है की फिल्म तेरे इश्क में 85 करोड़ रुपये में बन कर तैयार हुआ है, इसलिए इसके दमदार शुरुआत जरुरी हो जाता है ।
इन्हे भी पढ़े:

