जानिए कौन है महिका शर्मा ? जैश्मिन वालिया से ब्रेक अप के बाद अब नए गर्ल फ्रेंड को डेट कर रहे है पांडिया

BB Fitoor Rar

मशहूर क्रिकेट हार्दिक पांडिया एक बार फिर सुर्खियों में है,महिका शर्मा के साथ डेट कर रहे फैंस जानने के लाए उत्सुक हो रहे महिका कौन है। जैश्मिन वालिया से ब्रेक अप के बाद एक्ट्रेस महिका के साथ पिछले कई महीनों से डेट कर रहे हार्दिक पांडेय फैंस के बीच काफी सुर्खियां बटोर रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कौन है महिका शर्मा ?

महिका एक लोकप्रिय मॉडल और उभरते हुए अभिनेत्री है, जिन्होंने कई बड़े फैशन डिजाइनर के लिए रैंप वॉक करती दिखी गई है। इसके अलावा कई अन्य गानों में भी एक्टिंग करते हुए देखे जा चुके है। आपको बताते चले को महिका फैशन शो में मॉडल ऑफ द ईयर भी चुनी गई है।

प्राराभिक शिक्षा और जीवन

महिका को खुद पर यकीन था कि कैरियर ऑप्शन के रूप में उन्हें कैमरा पर ही आना है, इसलिए उन्होंने 10 की पढ़ाई करने के बाद अर्थशास्त्र और वित्त की पढ़ाई लिखाई करी है।

मॉडलिंग का सफर

माहिका मॉडलिंग का सफर दिल्ली और गुजरात जैसे शहर में स्थानीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेती थी। उसने ठान रखी थी की अब यही करना है, 2024 के एक मॉडलिंग शो में आंख में समक्रण के बाबजूद उन्होंने रैंप वॉक जारी रखा।

इन्हे भी पढ़े:

Bollywood में सबसे ज्यादा किस – किस अभिनेताओं ने मार झेली है क्या उनकी मेहनत ने रंग लाई या नहीं

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment