नीलमगिरी का जन्म बंगाल मे हुआ लेकिन वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली है| पिता की हार्डवेयर की दुकान है और मा हाउस्वाइफ है| उनके दो भाई और एक बड़ी बहन है|
अभिनेत्री ने स्कूलिंग पटना सेंट माइकल स्कूल से किया और ग्रेजुएशन पटना के यूनिवर्सिटी से पूरी की है||
नीलमगिरी को भोजपुरी फिल्मी दुनिया मे मौका पवन सिंह ने अपने एक म्यूजिक एलबम ‘धनिया हमार नया बाड़ी हो‘ मिला था|
अभिनेत्री अपने बोल्ड ऐक्टिंग, मन लुभावन डांस और अपने खुले व्यक्तितव के मशहूर है| उन्हे भोजपुरी इंडस्ट्री मे ‘ धक धक गर्ल ‘ के नाम से भी जाना जाता है|
अभिनेत्री इंस्टाग्राम मे 4.9 मिलियन से अधिक फ्लॉवर्स के साथ बहुत ज्यादा active है और अपनी जिंदगी की जरूरी हिस्सा फैंस के साथ साझा करती है|
अभिनेत्री की फिल्मों मे शामिल बाबुल, इज्जत घर, टून टून, कलाकंद, आनंद आशरम, यूप – 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर और जस्ट मैरीड जैसी अन्य कई फिल्मों मे काम कर चुकी है|
नीलमगिरी को 2021 मे सबरंग फिल्म अवॉर्ड ‘ Newcomer ‘ केटेगरी मे दिया गया था|
अगस्त 2025 मे बिग बॉस का 19 वां सीजन शुरू हुआ था और उसके कॉन्सटेन्टेन्ट मे नीलम भी शामिल है जो अपने हुस्न और जलवे से लोगों की नजर अपनी ओर खिच रही है|