बॉलीवुड के सबसे लाचार अभिनेता जिसके टक्कर में आज कोई नहीं है

SHAHRUKH KHAN

पिता के देहांत के बाद सारी जिम्मेदारी उनके कंधे पर या गई | जब मुंबई आए तो जेब मे मात्र 100 रुपये थे और फिल्मों की दुनिया मे पैर  रख कई सुपरहिट फिल्में  जिसकी वजह से आज वो बॉलीवुड के किंग खान है |

RAJKUMAR RAO

हरियाणा  के गाँव गुरुगराम से संबंध रखते है| ऐक्टिंग का काफी जुनून था लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जब मुंबई आए तो जेब मे सिर्फ 18 रुपये थे पहले कभी बिस्किट और फ्रूटी पीकर दिन गुजारे | धीरे धीरे थीअटर से पहचान मिली फिर शाहिद न्यूटन और स्त्री जैसे फिल्मों से स्तर बन गए|

MITHUN CHAKRABORTY

बंगाल के रहने वाले मिथुन चक्रवर्ती ऐक्टिंग के लिए मुंबई आये कई  दिनों तक भूखे सड़कों के किनारे सोये स्ट्रगल बहुत किया जिस वजह से वे dipdration के शिकार भी हुए लेकिन जब marigyaa से डेब्यू किया तो उन्हे नैशनल अवॉर्ड मिला

AKSHAY KUMAR

दिल्ली मे बचपन छोटे घर ,मे गुजरा| बैंकॉक मे वेटर का काम किया और मर्सल आर्ट्स सीखने के बाद मुंबई पहुंचे मॉडलिंग किया और सूपस्टार बन गए आज वो खिलाड़ी के नाम से मशहूर है|

MANOJ BAJPAYEE

बिहार के छोटे से गाँव से बिलोंग करते है गाँव मे एक सिनेमा हाल था जहां से प्रेरणा लेने के बाद फिर पहुंचे NSD मे 3 से 4 बार रिजेक्ट होने के बाद फिर भी हार नहीं माने और ऐक्टिंग मे मन लगाकर करने लगे काम  SATYAऔर THE FAMILY MAN ने उन्हे सफलता दिलाई |

BOMAN IRANI

फोटो स्टूडियो मे फोटोग्राफर और होटल मे वेटर लेकिन ऐक्टिंग का सपना काफी अफले पाल रखा था  थेयटेर  मे ट्रैनिंग लिए और  3  IDIOTS और MUNNA BHAI M.B.B.S जैसी फिल्मों ने उनकी जीवन को एक नई उड़ान दी |

VICKY KAUSHAL

मुंबई के एक चोल मे पले बढ़े आलम यह था की बाथरूम तक साझा करना पड़ता था | ऐक्टिंग का जुनून इस हद तक था कि इंजीनियरिंग छोर ऐक्टिंग में उतार गए और मेहनत करने पर शानदार फल मिल MASSAN, URI जैसी फिल्मों ने उनकी करिअर ही बदल दी|