पिता के देहांत के बाद सारी जिम्मेदारी उनके कंधे पर या गई | जब मुंबई आए तो जेब मे मात्र 100 रुपये थे और फिल्मों की दुनिया मे पैर रख कई सुपरहिट फिल्में जिसकी वजह से आज वो बॉलीवुड के किंग खान है |
हरियाणा के गाँव गुरुगराम से संबंध रखते है| ऐक्टिंग का काफी जुनून था लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी जब मुंबई आए तो जेब मे सिर्फ 18 रुपये थे पहले कभी बिस्किट और फ्रूटी पीकर दिन गुजारे | धीरे धीरे थीअटर से पहचान मिली फिर शाहिद न्यूटन और स्त्री जैसे फिल्मों से स्तर बन गए|
बंगाल के रहने वाले मिथुन चक्रवर्ती ऐक्टिंग के लिए मुंबई आये कई दिनों तक भूखे सड़कों के किनारे सोये स्ट्रगल बहुत किया जिस वजह से वे dipdration के शिकार भी हुए लेकिन जब marigyaa से डेब्यू किया तो उन्हे नैशनल अवॉर्ड मिला
बिहार के छोटे से गाँव से बिलोंग करते है गाँव मे एक सिनेमा हाल था जहां से प्रेरणा लेने के बाद फिर पहुंचे NSD मे 3 से 4 बार रिजेक्ट होने के बाद फिर भी हार नहीं माने और ऐक्टिंग मे मन लगाकर करने लगे काम SATYAऔर THE FAMILY MAN ने उन्हे सफलता दिलाई |
फोटो स्टूडियो मे फोटोग्राफर और होटल मे वेटर लेकिन ऐक्टिंग का सपना काफी अफले पाल रखा था थेयटेर मे ट्रैनिंग लिए और 3 IDIOTS और MUNNA BHAI M.B.B.S जैसी फिल्मों ने उनकी जीवन को एक नई उड़ान दी |
मुंबई के एक चोल मे पले बढ़े आलम यह था की बाथरूम तक साझा करना पड़ता था | ऐक्टिंग का जुनून इस हद तक था कि इंजीनियरिंग छोर ऐक्टिंग में उतार गए और मेहनत करने पर शानदार फल मिल MASSAN, URI जैसी फिल्मों ने उनकी करिअर ही बदल दी|