Meloni Viral Video: इटली की एक वेबसाइट, जिसने प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और अन्य प्रसिद्ध महिलाओं की एडिट की गई अश्लील तस्वीरें प्रकाशित की थीं, तीखी आलोचनाओं के बाद बंद कर दी गई है।
यह विवादित प्लेटफ़ॉर्म Phica (जिसका नाम इटालियन भाषा के एक भद्दे शब्द से लिया गया है) अब अपने होमपेज पर यह संदेश दिखा रहा है कि वह “भारी अफ़सोस” के साथ बंद किया जा रहा है, क्योंकि कुछ यूज़र्स के “ज़हरीले व्यवहार” ने हालात बिगाड़ दिए।
प्रधानमंत्री मेलोनी ने इस साइट पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि उन्हें इससे “गहरी घृणा” है और दोषियों को “सख़्त से सख़्त दंड” दिए जाने चाहिए।
Il mio intervento al Meeting di Rimini 2025. #meetingrimini https://t.co/2u8vl8JRKw
— Giorgia Meloni (@GiorgiaMeloni) August 27, 2025
Phica की समाप्ति से कुछ ही दिन पहले, एक और विवाद सामने आया था—Mia Moglie (माय वाइफ़) नामक फ़ेसबुक ग्रुप का, जिसमें हज़ारों पुरुष अपने जीवनसाथियों की निजी तस्वीरें उनकी अनुमति के बिना साझा कर रहे थे।
इन्हे भी पढ़े: