Desi Viral Video:- जो डांस को माइकल जैक्शन 50 करोड़ रुपए लेकर करता था उस डांस को एक युवक ने मात्र ₹80 रुपए के देसी क्वाटर में कर दिया।

Dikshant Rishidev

आज सोशल मीडिया का दौर है गरीबी में लोगों का जीवन व्यतीत हो रहा है फिर भी वो सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नहीं छोड़ते है और गरीबी में भी अगर जीवन जीने का मौका मिले तो कौन नहीं चाहेगा जीवन जीना। नीचे कुछ ऐसे ही एक सख्श के बारे बताया जा रहा है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Desi Viral Video

आज वर्तमान में सिर्फ जानने पहचानने वाले को ही मौका मिल रहा है फिल्मी दुनिया में असली टेलेंट की तो कोई कदर ही नहीं है आज के तारीख में। ऐसे ही एक युवक की कहानी है वो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है उसने माइकल जैक्शन की तरह डांस किया जो डांस के लिए माइकल जैक्शन ₹50 करोड़ चार्ज करता था उस डांस को छत्तीसगढ़ के मंगलू ने मात्र ₹80 रुपए का देसी क्वाटर पीकर कर दिया। इस दुनिया में टेलेंट की कमी नहीं बस गरीबी में मंच नहीं मिल रहे है।

इस वीडियो को इंटाग्राम इन्फ्लूएंसर Mahesh07Sharma ने 2 जुलाई को इंस्टाग्राम पर अपलोड की थी जिसको देखते ही देखते काफी लोगो ने दिखलाया और वीडियो वायरल हो गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Mahesh Kumar Sharma (@mahesh07sharma)

इन्हें भी पढ़ें:-

Sonu Sood: कोबरा सांप पकड़ते हुए दिखे अभिनेता कहीं काट तो नहीं लिया सांप ने?

Archita Phukan Viral Video Original HD: अर्चिता का आरोपी हुआ गिरफ्तार

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment