Old Bollywood Movies: मुफ्त में पुरानी हिंदी फिल्में देखने लिए कौन – कौन सी प्लेटफॉर्म्स उपलब्ध है?

Dikshant Rishidev

भारत में आज के युग में फिल्में देखना मनोरंजन का एक बहुत बड़ा साधन बन चुका है। ज्यादातर लोग पुरानी हिंदी फिल्में देखना पसंद करते है। यह पुरानी हिंदी फिल्में देखने के लिए दर्शकों के लिए मौजूद कई ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स मुफ्त में उपलब्ध है जहां पर बिना लॉगिन और सदस्यता लिए आप सभी दर्शक 70s, 80s, 90s और 2000s की फिल्मों का भरपूर आनंद उठा सकते है। नीचे कुछ बेहतरीन प्लेटफॉर्म्स की सूची दी जा रही है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Old Bollywood Movies Free Plateform

Youtube

यूट्यूब के कई चैनल जैसे shemaroo Movies, B4U और Goldmines जैसे चैनल सैकड़ों पुरानी हिंदी फिल्में मुफ्त में उपलब्ध है जिसको दर्शक बिना लॉगिन के और बिना सदस्यता के आसानी से देख सकते है।

MX Player

यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से मुफ्त में दर्शकों को मनोरंजन के लिए कंटेंट उपलब्ध कराता है लेकिन यह एक एड सपोर्टेड प्लेटफॉर्म है जिसके बीच बीच में एड आते है। इस प्लेटफॉर्म के पास बॉलीवुड की पुरानी फिल्मों 60s, 70s, 80s और 90s का बहुत बड़ा संग्रह है।

Hangama Play

कुछ पुरानी हिंदी फिल्में फ्री कैटेगरी में भी उपलब्ध है। आप ऐप डाउनलोड करके फ्री मूवी चेक कर सकते है और मनोरंजन के भागीदार बन सकते है।

Jio Cinema

यह jio सिम और इंटरनेट वाले यूजर के लिए बिल्कुल मुफ्त है यहां पर पुरानी और ब्लॉकबस्टर फिल्मों बहुत ही अच्छा संग्रह है।

Shemaroo Me

यह पुरानी हिंदी फिल्म के लिए अच्छा खासा कंटेंट उपलब्ध करवाता है। अगर आप क्लासिक और भक्ति फिल्मों को खोज रहे है तो यह ऐप आपके मनोरंजन के लिए ही जन्म है।

Tubi TV

यह हॉलीवुड फिल्मों के लिए यह वेबसाइट है लेकिन यह कुछ बॉलीवुड फिल्में भी उपलब्ध करवाती है लेकिन भारत में काम करने के लिए VPN की जरूरत पर सकती है।

Public Domain Sites

Internet Archive (archive.org) जैसी साइट पर आप पुरानी हिंदी फिल्में देख सकते है जिन फिल्मों में कापीराइट नहीं है यह कानूनी रूप से उपलब्ध होती है लेकिन दर्शकों की अपेक्षा से इसकी वीडियो क्वालिटी कम हो सकती है।

कुछ प्रसिद्ध यूट्यूब चैनल्स

क्रम चैनल का नाम विशेषताएँ YouTube पर खोजें
1 Shemaroo Movies क्लासिक और पारिवारिक हिंदी फिल्मों का बड़ा संग्रह Shemaroo Movies
2 Goldmines Bollywood हिंदी डब और पुरानी मसाला फिल्मों का केंद्र Goldmines Bollywood
3 Rajshri 60s-90s की सामाजिक, पारिवारिक और धार्मिक फिल्में Rajshri
4 Ultra Movie Parlour पुराने ज़माने की ब्लैक एंड व्हाइट और रंगीन फिल्में Ultra Movie Parlour
5 Pen Movies एक्शन, ड्रामा और 80s–90s की पॉपुलर हिंदी फिल्में Pen Movies
6 Bollywood Classic राज कपूर, मधुबाला, अमिताभ की गोल्डन एरा मूवीज़ Bollywood Classic

इन्हें भी पढ़ें:-

Son Of Sardaar 2 Movie: सभी एक्टर और एक्ट्रेस के फिल्मों में नाम क्या है क्या आप जानते है?

Housefull 5 Worldwide Collection: सूर्यवंशी के बाद अक्षय कुमार की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फिल्म बनी

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment