Sonu Sood: कोबरा सांप पकड़ते हुए दिखे अभिनेता कहीं काट तो नहीं लिया सांप ने?

Dikshant Rishidev

सोनू सूद जो काफी प्रतिभाशाली भारतीय अभिनेता है आय दिन वो कुछ न कुछ करतब करते दिख जाते है कभी अमृत सर तो कभी कश्मीर की सरके पर तो कभी बिहार के युवा सबके बीच और गरीबों और लाचारो के प्रति वो काफी प्यार जताते रहते है। वो सोशल प्लेटफॉर्म्स पर काफी एक्टिव रहते है आज के युवा पीढ़ी के लिए वो मिसाल है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Sonu Sood ने कोबरा सांप पकड़ा

इन दिनों सावन का महीना चल रहा है जिसमे सभी भक्तगण शिव भक्ति में लीं है और वहीं सोनू सूद ने रस्ते में चलते हुए  कोबरा सांप को अपने हाथों में उठा लिया है भोले बाबा का नाम लेकर। उन्होंने कहा

यह बहुत ही खतरनाक है l मुझे पकड़ने का तरीका मालूम है इसलिए मैने पकड़ा है और उन्होंने लोगो से कहा कि आप ऐसा न करे अपना ख्याल रखें क्या महाकाल।

अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम में यह वीडियो 19 जुलाई को अपलोड की थी और काफी दर्शकों ने उनको अपना प्यार दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)

इन्हें भी पढ़ें:-

Shaheb Bhattacharya Ex Girlfriend: क्या आपका पता है कौन थी उसकी EX गर्लफ्रेंड?

 

 

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment