Shaheb Bhattacharya Ex Girlfriend: क्या आपका पता है कौन थी उसकी EX गर्लफ्रेंड?

Dikshant Rishidev

साहेब भट्टाचार्य बंगाली फिल्म युदोग के जाने माने अभिनेता है वो आज के युवा पीढ़ी के दर्शकों के लिए एक नई मिसाल है लेकिन अगर बात करी जाए की उनकी पूर्व प्रेमिका( EX Girlfriend ) कौन थी तो उनको विस्तार से जानेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Shaheb Bhattacharya Ex Girlfriend

साहेब भट्टाचार्य एक अभिनेता ही नहीं बल्कि एक आशिक भी थे और उनकी पूर्व प्रेमिका ( Ex Girlfriend ) जो सबसे चर्चित और जाने जाने वाली सोनिका चौहान थी। वो मुख्य रूप से एक मॉडल और अभिनेत्री थी जिनकी 29 अप्रैल 2017 को एक कार एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई। इससे साहेब को बहुत बड़ा सदमा लगा।

साहेब और सोनिका की रिलेशनशिप

अगर इन दोनों की रिलेशन शिप  की बात की जाए तो ये दोनों लगभग 5 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे सूत्रों के मुताबिक 2017 के अंत तक ये दोनों शादी की योजना बना रहे थे। लेकिन दुर्भाग्य से ये दोनों का यह रिश्ता ईश्वर को मंजूर नहीं था जिससे सोनिका की मृत्यु किसी कार एक्सीडेंट में हो गई। जिस वजह से साहेब बेहद ही टूट चुके थे। लंबे समय तक उन्होंने किसी भी रिलेशनशिप को नहीं स्वीकारा और पब्लिक अपीरियंस से दूरी बना ली।

वर्तमान की अफवाहें ( Rumours )

लोगो के बीच यह अफवाह है:

सुष्मिता दे ( Sushmita Day )

  • यह माना जा रहा है कि बंगाली टी वी सीरियल “Kotha”  की अभिनेत्री सुष्मिता दे का साहेब से नाम जुड़ा हुआ है।
  • दोनो की सोशल प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी खासी केमेस्ट्री देखने को मिलती है लेकिन साहेब ने इस बात को स्पष्ट कर दिया है कि वे दोनों सिर्फ एक अच्छे दोस्त है।

स्वागता दास (Swagata Das )

  • एक बर्थडे विष के पोस्ट से लोगों ने यह आशंका जताई है कि साहेब का स्वागत दास के साथ रिश्ता हो सकता है।
  • इस बात को लेकर अभी तक साहेब ने कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

संक्षिप्त सारणी

विषय विवरण
एक्स-गर्लफ्रेंड सोनिका चौहान (मॉडल और अभिनेत्री)
रिश्ते की अवधि लगभग 5 साल (2012 – अप्रैल 2017)
दुर्घटना 29 अप्रैल 2017, कार एक्सिडेंट में सोनिका की मृत्यु
वर्तमान अफवाहें सुष्मिता डे और स्वागता दास के साथ नाम जुड़ रहा है
स्थिति सोनिका के बाद कोई रिश्ता सार्वजनिक रूप से कन्फर्म नहीं किया गया है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Susmita Dey (@susmitadey.official)

इन्हें भी पढ़ें:-

Shaheb Bhattacharya Viral Video: बंगाली उभरता हुआ सुपर स्टार साहेब भट्टाचार्य का वायरल वीडियो हुआ आउट

Writwik mukherjee viral video:रित्विक मुखर्जी का वीडियो हुआ वायरल फैंस फैंस ने क्या कहा।

 

 

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment