Writwik mukharjee viral video:सोशल मीडिया पर रित्विक मुखर्जी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे अभिनेता बंगला अभिनेत्री के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे है। जिसमे गहरी आवाज में अभिनेता अभिनेत्री के कानो के गंभीर बात बोलते नजर आ रहे है।
रित्विक मुखर्जी बंगला इंटरटेमेंट इंडस्ट्री का अभिनेता है जो अपने काम से बंगला सुनने और देखने के लिए जाने जातें है।इनका जन्म 23 जून, 1991 को कोलकाता में हुआ था।स्नातक करने के बाद रोमांटिक ड्रामा फिल्म एई पोथ जोदि नारित्विक मुखर्जी शेष होए में ब्रेक मिला।
रित्विक मुखर्जी 2020 से ही स्टार जलसा में आए सीरियल प्रथमा कदमबिनी में काम किया इसके बाद मोन दीते चाई 2022-23 में दर्शकों के चहीते बन गए।
इन्हे भी पढ़े:
Saheb Bhattacharya Viral Video: बंगला सुपरस्टार साहेब भट्टाचार्य का वीडियो हुआ आउट