Son Of Sardaar 2 Movie: सभी एक्टर और एक्ट्रेस के फिल्मों में नाम क्या है क्या आप जानते है?

Dikshant Rishidev

सन ऑफ सरदार 2 बहुत ही चर्चा में है इन दिनों क्योंकि यह फैमिली पैक के साथ रिलीज होने वाली है। इसके बहुत बड़े कास्ट इस फिल्म को हिट बनाने में अपनी में 100 प्रतिशत की भूमिका निभा रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Son Of Sardaar 2 Movie Cast Name

इस फिल्म के मुख्य रोल अभिनेता अजय देवगन का नाम जस्सी रंधावा, अभिनेत्री मृणाल ठाकर रबिया के रोल में और आगे विलेन के किरदार में रवि किशन राजा के किरदार में, मुकुल देव टोनी के किरदार में, संजय मिश्र बंटू पाण्डेय के किरदार में, चंकी पांडे दानिश के रूप में, विंदू दारा सिंह टीटू के किरदार में, शरत सक्सेना रणजीत सिंह के किरदार में, कुबरा सेट मेहविश के रूप में, नीरू बाजवा डिंपल के रूप में, दीपक डोबरियाल गुल के रूप में, रोशनी वालिया सबा के रूप में, अश्विनी कालेशकर प्रेमलता के रूप में साहिल मेहता गोगी के रूप में। इतने बड़े स्टार कास्ट से इस फिल्म का हिट होना लाजमी है इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह का भाव है। इस लिए इस फिल्म को 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

 

 

Son of Sardaar 2 मूवी कास्ट

अभिनेता/अभिनेत्री का नाम किरदार का नाम
अजय देवगन जस्सी रंधावा
मृणाल ठाकुर रबिया
रवि किशन राजा (विलेन)
मुकुल देव टोनी
संजय मिश्रा बंटू पाण्डेय
चंकी पांडे दानिश
विंदू दारा सिंह टीटू
शरत सक्सेना रणजीत सिंह
कुबरा सेठ मेहविश
नीरू बाजवा डिंपल
दीपक डोबरियाल गुल
रोशनी वालिया सबा
अश्विनी कालसेकर प्रेमलता
साहिल मेहता गोगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

इन्हें भी पढ़ें:-

Housefull 5 Worldwide Collection: सूर्यवंशी के बाद अक्षय कुमार की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाला फिल्म बनी।

 

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment