Dil Pe Chalai Churiya Returns: सोनू निगम की आवाज में दर्द से दिलो को भर देने वाला वीडियो सॉन्ग आप सबके बीच

Dikshant Rishidev

जब भी प्यार मोहबत और दिलो का टूटने की आवाज आती है तो सोनू निगम के गानों की लिस्ट उनमें ज़रूर आती है क्योंकि सोनू निगम की आवाज की जादू सुनने वालों को मंत्र मुग्ध कर देती है। उसी कड़ी में सोनू निगम का एक सॉन्ग दिल पे चलाई छुरिया सॉन्ग का ओल्ड वर्जन इंटरनेट पर काफी वायरल है। उसी को देखते हुए यंग जेनरेशन के कुछ कलाकार ने फिर से इस गाने को बनाने का निर्णय लिया नए जोश और उत्साह के साथ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Dil pe Chalai Churiya Returns की नींव

इस सॉन्ग के पुराना वर्जन को नई लुक देने के लिए आज के युवा कलाकारों ने इसकी रिमेक की योजना सोची जैसे राजू कलाकार ने अपने टुनटुना से इस गाने की कॉपी करते दिखे। उन्होंने सोनू निगम के साथ भी इस गाने को गाते दिखे और सोनू निगम को इस गाने को फिर से गाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ कई और कलाकारों ने इस वीडियो सॉन्ग को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जैसे इसके डायरेक्टर और कोरियोग्राफर Mudassar Khan डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी Vishal Sinha और वहीं म्यूजिक निखिल और विनय ने दिए है जो पुराने सॉन्ग को नया उड़ान देने के लिए कुछ अलग म्यूजिक ट्यून्स और बिट्स का भी इस्तेमाल किया है।

Dil pe Chalai Churiya Returns

दिल पे चलाई छुरिया सॉन्ग को सोनू निगम ने गाया है अपनी पुरानी आवाज को फिर से नई आवाज देकर यह साबित कर दिया है कि वो आखिर संगीत के देवता क्यों कहे जाते है। लिरिक्स की अगर बात की जाए तो पयाम सीदी ने लिखे है जिसने पुराने लिरिक्स को नई पहचान दिलाई है। इस सॉन्ग को T series के यूट्यूब चैनल पर 14 जुलाई को रिलीज किया गया है और दर्शकों का प्यार सावन में प्यार बनकर बरस रहा है अभी तक लाखो लोगों की व्यूज बटोर जा चुका है और आगे देखते देखते करोड़ों की व्यूज भी मिलने की भरपूर उम्मीद है।

Dil Pe Chalai Churiya Returns Cast

इस वीडियो सॉन्ग के अभिनय में राजू कलाकार, रंजन, ऋषभ, दीपक और अभिनेत्री अंजली अरोरा है इस सॉन्ग में अभिनेत्री को बदनाम करते फिर रहे है अभिनेता सब और खूब मस्ती से डांस भी करते दिख रहे है ऐसा लगता है दिल का जख्म बहुत ज्यादा है इस लिए होठों पर मुस्कान लिए हीरोइन के साथ मस्ती से भरपूर डांस कर रहे है जैसे प्यार में पागल आशिकों के लिए कोई जगह नहीं है यह वीडियो यह साबित करता है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Bollywood upcoming movies 2025: क्या आप जानना चाहेंगे कि इस साल कौन कौन सी फिल्में होंगी रिलीज नहीं तो आइए

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment