जब भी प्यार मोहबत और दिलो का टूटने की आवाज आती है तो सोनू निगम के गानों की लिस्ट उनमें ज़रूर आती है क्योंकि सोनू निगम की आवाज की जादू सुनने वालों को मंत्र मुग्ध कर देती है। उसी कड़ी में सोनू निगम का एक सॉन्ग दिल पे चलाई छुरिया सॉन्ग का ओल्ड वर्जन इंटरनेट पर काफी वायरल है। उसी को देखते हुए यंग जेनरेशन के कुछ कलाकार ने फिर से इस गाने को बनाने का निर्णय लिया नए जोश और उत्साह के साथ।
Dil pe Chalai Churiya Returns की नींव
इस सॉन्ग के पुराना वर्जन को नई लुक देने के लिए आज के युवा कलाकारों ने इसकी रिमेक की योजना सोची जैसे राजू कलाकार ने अपने टुनटुना से इस गाने की कॉपी करते दिखे। उन्होंने सोनू निगम के साथ भी इस गाने को गाते दिखे और सोनू निगम को इस गाने को फिर से गाने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ कई और कलाकारों ने इस वीडियो सॉन्ग को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जैसे इसके डायरेक्टर और कोरियोग्राफर Mudassar Khan डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी Vishal Sinha और वहीं म्यूजिक निखिल और विनय ने दिए है जो पुराने सॉन्ग को नया उड़ान देने के लिए कुछ अलग म्यूजिक ट्यून्स और बिट्स का भी इस्तेमाल किया है।
Dil pe Chalai Churiya Returns
दिल पे चलाई छुरिया सॉन्ग को सोनू निगम ने गाया है अपनी पुरानी आवाज को फिर से नई आवाज देकर यह साबित कर दिया है कि वो आखिर संगीत के देवता क्यों कहे जाते है। लिरिक्स की अगर बात की जाए तो पयाम सीदी ने लिखे है जिसने पुराने लिरिक्स को नई पहचान दिलाई है। इस सॉन्ग को T series के यूट्यूब चैनल पर 14 जुलाई को रिलीज किया गया है और दर्शकों का प्यार सावन में प्यार बनकर बरस रहा है अभी तक लाखो लोगों की व्यूज बटोर जा चुका है और आगे देखते देखते करोड़ों की व्यूज भी मिलने की भरपूर उम्मीद है।
Dil Pe Chalai Churiya Returns Cast
इस वीडियो सॉन्ग के अभिनय में राजू कलाकार, रंजन, ऋषभ, दीपक और अभिनेत्री अंजली अरोरा है इस सॉन्ग में अभिनेत्री को बदनाम करते फिर रहे है अभिनेता सब और खूब मस्ती से डांस भी करते दिख रहे है ऐसा लगता है दिल का जख्म बहुत ज्यादा है इस लिए होठों पर मुस्कान लिए हीरोइन के साथ मस्ती से भरपूर डांस कर रहे है जैसे प्यार में पागल आशिकों के लिए कोई जगह नहीं है यह वीडियो यह साबित करता है।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-