Bollywood upcoming movies 2025: क्या आप जानना चाहेंगे कि इस साल कौन कौन सी फिल्में होंगी रिलीज नहीं तो आइए

Dikshant Rishidev

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 2025 का साल बहुत ही बेहतरीन रहा है क्योंकि इस साल कई बेहतरीन फिल्मों ने अपना जलवा दिखाया है अभी तो साल का आधा ही साल बीता है अभी तो पिक्चर बाकी है। अभी कई और बेहतरीन फिल्मों रिलीज होंगी जो 2025 को और भी खास बनाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Bollywood upcoming movies 2025

War 2

यह फिल्म 2025 की हिट फिल्म होने वाली है यह अनुमान लगाया जा रहा है। यह फिल्म YRF Spy universe की अगली करी है। इस फिल्म को Yash Raj Films के बैनर तले बनाया जा रहे। इसके डायरेक्टर Ayan Mukerji है और फिल्म के मुख्य भूमिका में ऋतिक रोशन और जूनियर एन टी आर दिखाई देंगे। इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर से एक दिन पूर्व यानि 14 अगस्त 2025 को सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा।

Baghi 4

यह टाइगर श्राफ की बागी की चौथी कड़ी है। यह फिल्म A. Harsha द्वारा निर्देशित है और इस फिल्म के मुख्य किरदार टाइगर श्राफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू है। इसको 5 सितंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा।

Alpha

यह एक ग्लोबल थ्रिलर फिल्म है इसको Yash Raj Films के बैनर तलें फिल्माया जा रहा है। इसका निर्देशन Shiv Rawail कर रहे है। इस फिल्म के मुख्य पात्र Alia Bhatt, Sharvari Wagh, Bobby Deol है। इसकी रिलीज की तारीख 25 सितंबर 2025 को है।

Dhadak 2

यह फिल्म 2018 में आई हिंदी फिल्म धड़क का सिक्वल है। इस फिल्म का निर्माण Dharma Productions बैनर तलें किया जा रहा हैं और निर्देशन शाजिया इकबाल कर रहे है इस फिल्म के मुख्य किरदार सिद्धांत चतुर्वेदी, तृप्ति डुमरी और अभिषेक सिंह है। इस फिल्म को 1 अगस्त 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़ें:-

Baghi 4 movie release date जानिए कब होगी टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार मूवी रिलीज?

Gunmaaster G9 Movie Poster out कौन एक्टर और एक्ट्रेस है जानिए पूरी लिस्ट

Siddhatn Chaturvedi New movie का फ्राइडे को होगा ट्रेलर रिलीज इस फिल्म में कौन अभिनेत्री है आप अभी से गूगल करने लगेंगे

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment