Baghi 4 movie release date जानिए कब होगी टाइगर श्रॉफ की धमाकेदार मूवी रिलीज?

Dikshant Rishidev

टाइगर श्राफ की नई फिल्म की शूटिंग चल रही है जिसका मोशन पिक्चर रिलीज किया जा चुका है। इस फिल्म में टाइगर बहुत ही अहम किरदार में नजर आयेंगे खून से लथपथ गुंडों की धुलाई करते भी दिखेंगे देश के प्रति उनका जुनून और कुछ कर मिटने का जज्बा भी देखने को मिलेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Baghi 4 movie release date

यह हिंदी भाषा की बहुत बड़ी फिल्म होने जा रही है। इसमें टाइगर श्राफ मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इस फिल्म को रिलीज हमारे देश के प्रथम उप राष्ट्रपति और देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन के शुभ अवसर पर यानि 5 सितंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। यह हमारे देशवासियों के लिए और डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को भी एक बड़ा उपहार है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff)

इन्हें भी पढ़ें:-

Tiger Shroff New Movie एक और धांसू फिल्म के साथ टाइगर श्रॉफ की वापसी क्या मालूम है कौन सी है वो फिल्म

Gunmaaster G9 Movie Poster out कौन एक्टर और एक्ट्रेस है जानिए पूरी लिस्ट

Siddhatn Chaturvedi New movie का फ्राइडे को होगा ट्रेलर रिलीज इस फिल्म में कौन अभिनेत्री है आप अभी से गूगल करने लगेंगे

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment