अपने से 20 साल छोटी अभिनेत्री Sara Arjunn से करेगे Ranveer Singh केमेस्ट्री क्रिएट

B.K Rishi

सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह (Ranveer Singh)की आने वाले फिल्म “धुरंधर” काफी सुर्खियां बटोर रही है। अपने 40वे जन्म दिन के मौके पर 6 जुलाई 2025 को धुरंधर का ट्रेलर जारी हुआ जिसमे 20 साल छोटी अभिनेत्री सारा अर्जुन (Sara Arjunn) के साथ रोमांस करते दिख रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कौन है सारा अर्जुन

सारा अर्जुन हिंदी और साउथ के जानी मानी बाल कलाकार है। राज अर्जुन को लाडली सारा अर्जुन सीक्रेट सुपरस्टार और थलाइवी जैसे बड़े फिल्मों में काम करने से मशहूर हुई है। कहा जा रहा है की सारा मात्रा डेढ़ साल की उम्र से ही एक्टिंग की शुरआत की थी और 5 साल की उम्र तक मैकडॉनल्ड्स,मैगी जैसी बड़ी कंपनियों के 100 से अधिक विज्ञापनों में काम कर चुकी है। फिर उन्हें देइवा,थिरुमगल,एक थी डायन,जज़्बा जैसे फिल्मों में काम किया।

धुरंधर’ फिल्म की जानकारी

फिल्म धुरंधर का निर्देशन आदित्य धर ने किया है जिसे उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक जैसे ऐतिहासिक फिल्म बनाने का अनुभव है। धुरंधर के ट्रेलर रणवीर सिंह के 40वे जन्म दिन के अवसर पर आया जो 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।.

दर्शकों की प्रतिक्रियाएँ

रनवीर सिंह और सारा अर्जुन को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। रनवीर (40) और सारा (20) की तो कुछ प्रशंसकों को पसंद आया तो कुछ प्रशंसकों काफी सवाल उठा रहे है दोनो की उम्र में इतनी गैप को लेकर ।

इन्हे भी पढ़े:

Ramayana Movie Star Cast को देखकर हैरान हो जाएंगे इतने बारे स्टार कास्ट को देखकर

Ramayana 2026 की जानिए फिल्म की कास्ट, डायरेक्टर, बजट, रिलीज़ डेट और मेगा प्रोड्यूसर्स की पूरी जानकारी

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment