रामायण मूवी 2026 की जबरदस्त फिल्मों में से एक होने वाली है जिसकी कहानी को नितेश तिवारी ने लिखा है और फिल्म में वीएफएक्स का तड़का भी लगाने को तैयार है। फिल्म में रामभक्ति और धर्मों का पालन सही रूप से व्यक्त होगा जिससे पूरे भारत वासियों को फिर से अपनी संस्कृति को जिंदा रखने का यह फिल्म मौका दे रही है।
Ramayana Movie Star Cast
इस फिल्म में इतनी बड़ी स्टार कास्ट है और इतने अनुभवी एक्टर – एक्ट्रेस है की इस फिल्म का हिट होना तो स्वाभाविक ही है। राम के किरदार में रणबीर कपूर, सीता में साईं पल्लवी, हनुमान में सनी देओल और वहीं रावण के किरदार में यश अपने रोल प्ले करने जा रहे है और कई ऐसे स्टार है जो अपनी कला का प्रदर्शन करने जा रहे है।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें:-