Pradeep pandey ‘chintu’ की फिल्म ‘ओम’ की रिलीज डेट मेकर्स ने 4 जुलाई बताई थी जिसके लिए उनके फैंस काफी उत्साहित थे लेकिन अब फिल्म को 4 जुलाई को रिलीज नहीं किया जा रहा है। आखिर फिल्म को बताई गई रिलीज डेट के मुताबिक न रिलीज करने के पीछे क्या कारण है।
आपको बता दे कि फिल्म ‘ओम’ को पहले 4 जुलाई को रिलीज किया जाना था लेकिन किसी तकनीकी समस्या के चलते अब फिल्म की रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया है। अभी तक फिल्म की नई रिलीज डेट के लिए कुछ कहा नहीं जा सकता है फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया है लेकिन कितना ये कह पाना मुश्किल है, मेकर्स का कहना है कि वे नई रिलीज डेट जल्द ही सामने लाएंगे।
View this post on Instagram
इन्हें भी पढ़ें :
Bhojpuri film: Saas Bahu Yamraj (सास बहू यमराज) को शूटिंग शुरू हो चुकी है फैंस उत्साहित।
Neelam giri और Pravesh lal yadav के सॉन्ग ‘Hum Barish Ban Ke Aa Jaeeb’ में क्या है सस्पेंस, जानिए
Bhojpuri Gana: पिया जी के मुस्की 200 मिलियन क्लब में हुआ शामिल