Ramayana 2026 की जानिए फिल्म की कास्ट, डायरेक्टर, बजट, रिलीज़ डेट और मेगा प्रोड्यूसर्स की पूरी जानकारी

Dikshant Rishidev

रामायण फिल्म 2026 की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक होने वाली है इस फिल्म पूरी तरह पौराणिक कथा और पारंपरिक संस्कृति की बेमिसाल मिश्रण देखने को मिलेगी। इसमें कैसे एक पुरुष पूरी तरह धर्म का पालन करते हुए अधर्म का नाश करता है और धर्म की स्थापना करता है और लोगों को एक बेहतरीन जीवन मुहैया करवाता है। भगवान विष्णु कहते है जब जब धर्म का नाश होता है तब तब मैं पृथ्वी लोग में अवतरित होकर अधर्म का नाश कर धर्म की स्थापना करता हूं। यह सिर्फ एक फिल्म नही है बल्कि सांस्कृतिक, आस्था और गौरव का एक सिनामेटिक जीत होगी भारत वासियों के लिए।

WhatsApp Group Join Now
Instagram Group Join Now

Ramayana 2026 Star Cast

इस फिल्म की स्टार कास्ट की अगर बात की जाए तो बहुत तगड़ी स्टार कास्ट इस फिल्म को मिले है। एक से बढ़कर हिट फिल्में देने वाले अभिनेता रणवीर कपूर जो राम का किरदार निभायेंगे और सीता का रोल साई पल्लवी और रावण के किरदार में यश जो साउथ इंडस्ट्री के सबसे बड़ी पहचान है जिसकी केजीएफ चैप्टर 1 और चैप्टर 2 ने कमाल कर दिया था। वहीं हनुमान का किरदार सनी देओल प्रस्तुत करने जा रहे है और कई अन्य कलाकार है जो अपने अभिनय का जाल बिखेरेंगे।

Ramayana 2026 Film Maker’s

इस फिल्म का डायरेक्टर नितेश तिवारी और प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा, यश, चार्ल्स रोवन है। इस फिल्म का निर्माण तीन बड़ी कंपनियों के बैनर तले हो रही है जिसमे पहला, दूसरा और तीसरा इस प्रकार है:-

  1. Prime Focus Studios इसका ऑनर और हेड नमित मल्होत्रा है जो VFX कंपनी DNEG के CEO भी है। यह कंपनी VFX और इंटरनेशन को प्रोडक्शन के लिए मशहूर है।
  2. DNEG यह हॉलीवुड फिल्म की ऑस्कर विनिंग VFX कंपनी है जो Inception, Interstellar, Dune जैसी फिल्मों में काम की है। रामायण जो फिल्म है उसकी पूरी VFX डिजाइन यही कंपनी कर रही है जो नमित मल्होत्रा के अधीन है।
  3. Monster Mind Creation यह प्रोडक्शन कंपनी यश की खुद की कंपनी है इसमें सिर्फ यश रावन ही नहीं बल्कि co producer भी है।
  4. Atlas Entertainment यह हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की बहुत बड़ी कंपनी है जिसने कई फिल्में जैसे Wonder Woman, Justice League, The Dark Knight Trilogy की है। यह फिल्म की international financing और global distribution में मदद कर रही है।

Ramayana 2026 Budget Aur VFX

यह फिल्म बहुत बड़ी बजट के साथ अपनी सांसे भर चुकी है यह भारत की सबसे बड़ी बजट की फिल्म होने जा रही है इस फिल्म का बजट ₹835 करोड़ की सबसे हाई बजट की भारतीय फिल्म होने वाली है। इस फिल्म में VFX पर बहुत ही ज्यादा फोकस किया गया है जिसने अब तक सात बार ऑस्कर अवार्ड जीते है उन्ही कंपनी को VFX का सारा जिम्मा मिला है फिल्म को सुपर हिट बनाने के लिए DNEG है जो अपने VFX का कमाल दिखाकर फिल्म को सुपर डुपर हिट बनाने के लिए अपना रास्ता अख्तियार कर चुके है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Yash (@thenameisyash)

Ramayana Part 1 Aur 2 Release date

फिल्म मेकर्स ने रामायण का पहला चैप्टर जिसमे राम का 14 वर्ष का वनवास, पिता की मृत्यु, सीता का हरण और रावण का अंत होगा यह दिखाया जायेगा जिसको रिलीज दीपावली के शुभ अवसर 6 से 8 नवंबर 2026 को किया जाएगा। दिवाली इसलिए मनाया जाता है जब श्री राम जी अधर्म का नाश कर के आ रहे होंगे उसी खुशी के अवसर पर दिवाली मनाया जाता है। इसलिए इस फिल्म को दिवाली में रिलीज करने की योजना है और इसका पार्ट 2 में दिखाया जायेगा राम का राज पाठ, सीता की अग्नि परीक्षा,सीता का वियोग, लव – कुश का जन्म और अंत में श्री राम का स्व बैकुंठ चला जाना। यह रामायण का पार्ट 2 उत्तर रामायण के नाम से जाना जाएगा और इसको 2027 में ही दिवाली के शुभ अवसर पर रिलीज किया जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:-

हर्षवर्धन राने की नई फिल्म Silaa मोशन टीजर किया जा चुका है जारी जानिए कब से होगी शुरू फिल्म की शूटिंग

Maa Movie Collection Day 2 कितना हुआ कलेक्शन पहले दिन से ज्यादा या कम

 

 

 

 

 

Share This Article
Follow:
मेरा नाम दीक्षांत ऋषिदेव है मैं बिहार का रहने वाला हूं मैंने पूर्णिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। मुझे इंटरटेनमेंट और बिजनेस के बारे में लिखने का काफी सालों का अनुभव है। आपलोगो तक सटीक जानकारी की पहुंच मेरी जिमेददारी है।
Leave a Comment