मेकर्स द्वारा आम्रपाली दुबे अभिनीत “लाखों में एक पाउले बनी हम बहुरानी” का शूटिंग शुरू कर दी गई है। भोजपुरी के दर्शको और आम्रपाली के मुरीद लोगों को काफी बेसब्री से इंतजार है।
यह फिल्म सामाजिक और घरेलू नॉक झोंक पर आधारित होने वाला है,जिसमे पढ़ी लिखी बहू का किरदार आम्रपाली निभाने जा रही है। परिवार को गौरवान्वित करने वाली बहु का के इर्द गिर्द कहानी घूमने वाला है।
आम्रपाली दुबे अपने सोशल मीडिया हैंडल से कहा भोजपुरी में लाखों में एक पाउले बनी हम बहुरानी काफी बेहतरीन फिल्म होने वाले है जल्द ही इसकी शूटिंग पूरी कर ली जाएगी इस साल के आखिरी दिनों का फर्स्ट लुक देखने को मिल सकता है।
फैंस ने काफी प्यार जताया है कई फैंस ने लिखा है कि आम्रपाली दुबे के इस फिल्म का काफी इंतजार रहेगा, इसके अलावा फैंस ने बधाई दिया है आने वाले फिल्म के लिए।
इन्हे भी पढ़े:
यश कुमार अभिनीत “लाडो रानी” का फर्स्ट लुक हुआ आउट।
पावर स्टार पवन सिंह और ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल के गाने में होगी भिड़ंत।
खेसारी लाल अभिनित “कमरिया लॉलिपॉप” गाने रिलीज होते ही वायरल।