“कांगुवा” का नया हिंदी वर्जन ट्रेलर रिलीज हुआ, फैंस के बीच तूफानी उत्सुकता

BB Fitoor Rar

यूवी क्रिएशन वास्मी प्रमोद प्रेजेंट बहुप्रतीक्षित फिल्म “कांगुवा” का नया हिंदी ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक शिवा बेहतरीन तरीके से फिल्माया है।

पिछले कई ट्रेलर में कांगुवा का यह ट्रेलर बेहद खास और फैंस को लुभाने वाला साबित होने जा रहा है। पिछले ट्रेलर के इतर इसमें मुख्य किरदार निभाने वाले सुपर स्टार सूर्या का एक अलग रूप देखने को मिल रहा है जो कि जंगल के दुनिया से अलग दिखाती हुई नजर आ रहा है।

मेकर्स हर बार कांगुवा के ट्रेलर को लेकर दर्शको के बीच सस्पेंस बना रहे है। ट्रेलर से स्पष्ट हो रहा है कि सूर्या के फिल्म में दो किरदार मौजूद होने वाला है। जोकि फैंस को काफी अलग और एडवेंचर मॉड पर लेकर जाने के लिए काफी होगी।..

फिल्म के मुख्य किरदार में सूर्या नजर आयेंगे,इसके अलावा बॉबी देओल फिल्म में खलनायक के भूमिका में नजर आने वाले है, जोकि खासकर हिंदी भाषी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहने वाला है। इसके साथ ही मुख्य फीमेल किरदार में  दिशा पटनी देखेगी।

यह फिल्म कई वजहों से रिलीज की तारीख टला गया है, लेकिन इस बार मेकर्स के द्वारा बृहद स्तर पर तेलगु, तमिल कन्नड़, मलयालम, हिंदी कई अन्य भाषाओं में 14 नवंबर को रिलीज करने की योजना बना रखा है।

 

इन्हे भी पढ़े:

हिंदी दर्शको के लिए खुशखबरी “ARM” डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी वर्जन में उपलब्ध।

फैंस के लिए खुशखबरी प्रभास ने किया 3 मेगा बजट की फिल्म साइन

साउथ सुपर स्टार गोपीचंद अभिनीत “विश्वम” का ट्रेलर हुआ आउट।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now