सिंघम 3 के बॉक्स ऑफिस पर तवाहि कलेक्शन के बाद दृश्यम 3 और शैतान 2 को लेकर बड़ी अपडेट सिंघम स्टार अजय देवगन दिया है। उन्होंने कहा है कि आजकल फ्रेंचाइची फिल्मों का जमाना है, फिल्म में किरदार के प्रति फैंस में अटूट विश्वास पैदा हो जाती है। इसी वजह से देखने चाहते है कि आगे क्या होने वाला है।
अजय देवगन पिंकविला से बातचित के दौरान कहा कि शैतान 2 की कहानी लिखी जा रही है और दृश्यम के फ्रेंचाइची पर कम किया जा रहा है। दोनों की फ्रेंचाइची की अगली किस्त के लिए कड़ी मेहनत किया जा रहा है कुछ अलग और सस्पेंस का तड़का फैंस को मिले।
आपको बता दे कि सिंघम स्टार अजय देवगन के अभी कई फिल्म पाइपलाइन में मौजूद है, इनमें से दे दे प्यार दे, सन ऑफ सरदार 2 गोलमाल और धमाल के अगली किस्त शामिल हैं।
इन्हे भी पढ़े:
“वन” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, “सिद्धार्थ मल्होत्रा” होंगे मुख्य भूमिका में।
अजय देवगन अभिनित 2025 में होने वाले फिल्म “आजाद” का ट्रेलर हुआ जारी
“भागम भाग” के अपार सफलता के बाद मेकर्स द्वारा “भागम भाग 2” की कर दिया है घोषणा