हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म प्रेजेंट और TVF मोशन पिक्चर्स के बैनर तले आने वाले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म का टाइटल “वन” रखा गया है, बेहद आकर्षक और सोचने पर मजबूर करने वाले पोस्टर फैंस के सामने रखा गया है।
इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धांत महोत्रा होंगे और कहानी वन में होने वाले हलचल कुछ बेहतरीन चीज देखने की संभावना जताई जा रही है। पोस्टर में विशालकाय दो आंखे देख रहा है मानो बाज़ या चिल का ही माथे पर वन में बने एक अदभुत घर दिख रहा हो जो इस फिल्म का केंद्रीय बिंदु होने वाला है। फिर दोनों आंखों के बीच से एक पिला कॉलर का दिखता है जिसपर एक जंगल की रही रास्ता ढूंढता शायद जंगल की हाथ में मसाल लिए जा रहा है।..
View this post on Instagram
फिल्म में और मुख्य किरदार में सोनम कपूर हो सकते है, इसके अलावा अनुभव कुमार, एकता कपूर, दीपक मिश्रा होंगे लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया है अभी की ये किरदार में होंगे या कुछ और।
फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है 2025 के शुरुआती महीनों से फ्लोर पर आने की संभावना है। मेकर्स ने फैंस के बीच सस्पेंस बनाकर रखा है, स्पष्ट बताया नहीं कि कब सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।
इन्हे भी पढ़े:
अजय देवगन अभिनित 2025 में होने वाले फिल्म “आजाद” का ट्रेलर हुआ जारी
“भागम भाग” के अपार सफलता के बाद मेकर्स द्वारा “भागम भाग 2” की कर दिया है घोषणा
अजय देवगन अभिनित फिल्म “नाम” का 18 साल बाद रिलीज की तारीख पक्की।