“वन” का फर्स्ट लुक हुआ जारी, “सिद्धार्थ मल्होत्रा” होंगे मुख्य भूमिका में।

BB Fitoor Rar

हाल ही में बालाजी टेलीफिल्म प्रेजेंट और TVF मोशन पिक्चर्स के बैनर तले आने वाले फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया है। फिल्म का टाइटल  “वन” रखा गया है, बेहद आकर्षक और सोचने पर मजबूर करने वाले पोस्टर फैंस के सामने रखा गया है।

इस फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धांत महोत्रा होंगे और कहानी वन में होने वाले हलचल कुछ बेहतरीन चीज देखने की संभावना जताई जा रही है। पोस्टर में  विशालकाय दो आंखे देख रहा है मानो बाज़ या चिल का ही माथे पर वन में बने एक अदभुत घर दिख रहा हो जो इस फिल्म का केंद्रीय बिंदु होने वाला है। फिर दोनों आंखों के बीच से एक पिला कॉलर का दिखता है जिसपर एक जंगल की रही रास्ता ढूंढता शायद जंगल की हाथ में मसाल लिए जा रहा है।..

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra)

फिल्म में और मुख्य किरदार में सोनम कपूर हो सकते है, इसके अलावा अनुभव कुमार, एकता कपूर, दीपक मिश्रा होंगे लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया गया है अभी की ये किरदार में होंगे या कुछ और।

फिल्म की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है 2025 के शुरुआती महीनों से फ्लोर पर आने की संभावना है। मेकर्स ने फैंस के बीच सस्पेंस बनाकर रखा है, स्पष्ट बताया नहीं कि कब  सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

इन्हे भी पढ़े:

अजय देवगन अभिनित 2025 में होने वाले फिल्म “आजाद” का ट्रेलर हुआ जारी

“भागम भाग” के अपार सफलता के बाद मेकर्स द्वारा “भागम भाग 2” की कर दिया है घोषणा

अजय देवगन अभिनित फिल्म “नाम” का 18 साल बाद रिलीज की तारीख पक्की।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now