दिनेश लाल यादव इस दशहरे देवी गीत के आवाज में फैंस के बीच तूफान मचा रखी है। गाने सोशल मीडिया पर काफी हिट साबित हो रही है फैंस का काफी प्यार मिल रहा है।
देवी गीत नवरातर में को आवाज दिनेश लाल यादव ने दिया है लिरिक्स नीरज यादव ने लिखा है गाने को म्यूजिक पवन यादव ने दिया है। वीडियो मिक्सिंग की बात करे तो सत्यम शिवम और गाने को निर्देश सोनू वर्मा ने किया है।
फैंस में काफी उत्साह है कई फैंस ने लिखा है की बहुत दिनो बाद भक्ति गीत आवाज देकर जुबली स्टार निरहुआ दिल गदगद हो गया है।
इन्हे भी पढ़े:
“एक कहानी साजिश की” विजय चौहान एक बेकाबू दीवाने के किरदार में नजर आयेंगे।
इस दशहरे भोजपुरी फैंस के लिए “अंदाज” में नजर आयेंगे खेसारी लाल यादव।
भोजपुरी फिल्म”माई बिना नैहर सुना”का ट्रेलर हुआ आउट।