चिंटू पांडे अभिनित “नाम बदनाम” का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है, यह फिल्म कार्जेड्स प्राइवेट लिमिटेड के तहत बनी निर्माता शैव्य गोयल व शिवम गोयल है, निर्देशक विष्णु शंकर ने फिल्माया है।
फिल्म का फर्स्ट लुक काफी धासू नजर आ रहा है,जिसमे चिंटू पांडे खून से लतपत एक आशिक की तरह दिख रहा है। वही देव सिंह हाथ में गन लिए शूट करते नजर आ रहे है। इसके अलावा काजल रघुवानी अन्य महत्वपूर्ण कलाकार पोस्टर पर नजर आ रहे है।
फिल्म का संगीत धनजय मिश्रा, गीत शेखर मधुर व विरेद्र ने लिखा है। लेखक मनोज कुशवाह, छायाअंकन देवेंद्र तिवारी, संकलन संतोष हरावडे, एक्शन हीरा यादव और नृत्य रिक्की गुप्ता ने दिया है !
इन्हे भी पढ़े:
खेसारी लाल इस दशहरे पर फिल्म “अंदाज” में नजर आयेंगे गुंडो और बुराई से लड़ेगे।
भोजपुरिया कलाकार द्वारा “दुर्गा पूजा” के अवसर पर बेहतरीन गाने!
“बेटी हो तो ऐसी” परिवार और गांव के विरोध करने के बावजूद बहने निकल ली पीसीएस