हाल हीं में एक इवेंट में फैन इंडिया फिल्म कंगुवा के प्रमोशन के दौरान सूर्या ने फैंस से अनुरोध किया है की कलेक्शन के चक्कर में न पड़कर फिल्मों का आनंद लेना चाहिए और कहानी की समीक्षा करनी चाहिए।
आपको बता दे कि साउथ में वफादार फैन फॉलोइंग स्टार्स के होते है कभी कभी एक दूसरे फैंस में टकराहट इतनी बढ़ जाती है की गंभीर मामले सामने आने लगते है।..
Needs to be spoken about louder and wider.#Suriya 👏pic.twitter.com/7s5OwEgGPe
— Siddarth Srinivas (@sidhuwrites) September 22, 2024
इसी दौरान सूर्या अपने बहु प्रतीक्षित पैन इंडिया फिल्म कंगुवा रिलीज के ठान लिया है। फिल्म के निर्माता 2D इंटरटेंमेंट है, और निर्देशक शिवा है बॉलीवुड स्टार बॉबी देओल और दिशा पटनी भी शामिल है। सिनेमा घरों में 14 नवंबर को वर्ल्ड वाइड रिलीज किया जाएगा।
इन्हे भी पढ़े:
जूनियर NTR अभिनित फिल्म “देवरा पार्ट 1” का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
बहुप्रतीक्षित फिल्म “कंगुवा” सिनेमा घरों में दस्तक देने आ रही है जानिए कब होगी रिलीज
रजनीकांत अभिनित फिल्म “कूली” नागार्जुन का वीडियो लीक से तूफान आ गया फैंस के बीच