“Red One” की दूसरी ट्रेलर जारी हुआ, फैटेसी एडवेंचर का अनोखा मिश्रण देखने को मिलता है।

BB Fitoor Rar

अमेजन स्टूडियो द्वारा निर्मित “Red One” हॉलीवुड की जबरदस्त आने वाली फिल्म है जिसमे एक्शन एडवेंचर को इंक्लूड किया गया है। यह फिल्म फैंटेसी और सुपरहीरो की कल्पना पर आधारित होने वाला है इसके निर्देशक जैक कासडन ने अनोखे तरीके से फिल्माने की कोशिश किया है।

रेड वन के अमेजन पर दूसरी  ट्रेलर किया गया है, इसमें अन्य महत्वपूर्ण पहलू को देखने की कोशिश किया गया है। फिल्म की कहानी क्रिसमस के इर्द गिर्द घूमते नजर आते हैं। ट्रेलर में हर मोड़ पर नए चीज को देखने की कोशिश किया गया है, इस से पता चलता है फिल्म सिनेमा घरों में दर्शको को बांध कर रखने में सहायक होगा।..

फिल्म के लेखक Chris Morgan और Hiram Garcia है, स्टारकास्ट Dwayne Johnson और,Chris Evans मुख्य मेल किरदार में  नजर आते है वही Lucky Liu मुख्य फीमेल किरदार में,इसके अलावा J K Simmons, Bonnie Hunt आदि अन्य कलाकर शामिल है।

मेकर्स के द्वारा दूसरी किस्त के टेलर के बाद निर्णय लिया है की सिमेना घरों में वर्ल्ड वाइड 15 नवंबर 2024 को रिलीज किया जाएगा।

इन्हे भी पढ़े:

हॉलिवुड फिल्म “Small Things Like These” हुआ आउट ।

“Alien:Romulus” 2024 के बड़े रियल उभर कर सामने आया बॉक्स ऑफिस का रिकॉर्ड तोड़ा

“Michey 17” ट्रेलर हुआ आउट, साइंस फिक्शन पर जबरदस्त फिल्म।

 

Share This Article
By BB Fitoor Rar Blogger, Author
Follow:
मैं स्नातक में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हु और मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड और भोजपुरी की फिल्मे अच्छा लगता है ,खासकर भोजपुरी की फिल्मे । फिल्मी खबरें मुझे पढ़ने लिखने का अनुभव एवम शौख है, आपसे जुड़ने का इस वेबसाइट के माध्यम से मौका मिला है तो निश्चित ही अपने लेखन से अपने अनुभव को प्रस्तुत करूगा। साथ ही इस साइट में मेरा भूमिका मल्टीपल केटेगरी पर के अपडेट से सम्बन्धित रहेगा ।
Leave a comment
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now