भोजपुरी कलाकार दुर्गा पूजा के आने के अवसर पर उनके महिमा का बखान करते हुए फैंस के लिए एक से बडकर एक गाने लेकर आ रहे है। आइए जानते है कौन कौन गाने पाइपलाइन में है..
पूछे पवनवा ए माई
पूछे पवनवा ए माई जल्द ही मां अम्मा फिल्म भक्ति के बैनर तले आने वाले है। इसके स्वर पवन सिंह ने दिया है। संगीत सरगम आकाश, गीत पंकज बासुधारी। फीचरिंग में चांदनी सिंह और पवन सिंह नजर आने वाले है।
महिषासुर
समर सिंह ऑफिशियल प्रजेंट महिषासुर रिलीज हो चुका है, इसके गाने के स्वर की बात करे तो समर सिंह, और कविता यादव ने दिया है। डायरेक्टर आशिस सत्यार्थी, गीत अलोक यादव ,संगीत अभिराम पाण्डेय ने दिया है।
सोनवा के बाली
टुनटुन यादव प्रजेंट सोनवा के बाली रिलीज हो चुकी है, सिंगर टुनटुन यादव और काजल राज ने दिया है। लिरिक्स सुनील सागर, म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
“बेटी हो तो ऐसी” परिवार और गांव के विरोध करने के बावजूद बहने निकल ली पीसीएस
मानी मेराज अभिनित फिल्म वेलकम का जबरदस्त “सॉन्ग एगो चुम्मा उधर दs” रिलीज होने जा रहा है।