जानवर और इंसान के भावनात्मक लगाव पर आधारित भोजपुरी फ़िल्म हाथी मेरे साथ की ट्रेलर रिलीज जारी हो चुका है। इस फिल्म के डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव प्रोड्यूसर यश कुमार एंटरटेमेंट है।
यश कुमार अभिनीत फिल्म जानवर और इंसान में फर्क किए बिना जंगल में रहने वाले एक परिवार का सदस्य हो जाता है। जानवरों के प्रति कुरूरता हाथी दात के बढ़ते माग को पूरा करने के लिए माफिया दात के लिए हाथी को मारा जाता है। इसी के रक्षा करने और माफिया से लड़ने के इर्द गिर्द कहानी घूमती रहती है।..
भोजपुरी फिल्मों में यश कुमार अभिनीत फिल्म जबरदस्त होने वाली है। फिल्म में एक्शन मार धार दिखया जायेगा जो एक रोमांचक सफर पर ले जाने के लिए काफी होगी। फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो मुख्य भूमिका में एक्टर प्रोड्यूसर यश कुमार नजर आयेंगे,मुख्य महिला किरदार में रक्षा गुप्ता, अमित शुक्ला, बालेश्वर सिंह, सूर्या द्विवेदी, हीरा यादव पूजा गुप्ता, ओपी कश्यप अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
मच्छरी के कांट के नाथुनिया 40 मिलियन व्यूज क्रॉस
काजल रघुवानी ने “क्रांतिकारी बहू” बनकर मोर्चे निकाले अत्याचार के खिलाफ।
“मां भवानी” का ट्रेलर हुआ आउट, स्मृति सिन्हा और आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री बनते दिखेगी।