dinesh lal yadav ‘निरहुआ’ की नई फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री में दस्तक देने जा रही है, जिसका फर्स्ट लुक सामने आ चुका है जिसमें दिनेश लाल यादव एक आईडी कार्ड लिए दिख रहे है जिसमें लिखा हुआ है “हमार नाम बा कन्हैया”
फिल्म का नाम ही है “हमार नाम बा कन्हैया” और जिस प्रकार पोस्टर में ‘दिनेश लाल यादव’ वर्दी पहने हुए आईडी कार्ड लिए है यह देखकर तो लगता है, कि फिल्म की कहानी किसी दमदार किरदार पर आधारित होगी और किसी सामाजिक मुद्दे को उजागर करती नजर आएगी। फिल्म में दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के अलावा ‘अयाज खान’, ‘संजय पाण्डेय’ और मुकेश गिरी ‘रिंकू’ भी नजर आने वाले हैं।
संजय पाण्डेय ने तो पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है :
“पोस्टर से ही दिख रहा है कि फ़िल्म ज़रा हटके है, और ये सच भी है, क्योंकि मैं इस फ़िल्म का एक हिस्सा हूँ तो इस बात को बेहतर जानता हूँ। भोजपुरी में जो एक अलग धारा की फ़िल्मों का प्रयास हो रहा है, उसी दिशा में ये फ़िल्म एक मज़बूत कोशिश है। अंजाम खुदा जाने पर आवाज़ ज़रूरी है। निर्देशक विशाल वर्मा ने फिर एक बार पहल की है, फिर एक बार दस्तक दी है और उम्मीद है कि गूंज अंतिम पंक्ति के दर्शक तक ज़रूर पहुंचेगी… हमार नाम बा कन्हैया।”
ये सारी जानकारियां इस बात की ओर इशारा कर रही है कि फिल्म किसी सामाजिक संदेश को भी उजागर करेगी, अब यह तो फिल्म रिलीज के बाद ही स्पष्ट होगा।
View this post on Instagram
फिल्म का लेखन ‘राहुल रंजन’ व ‘सुशांत कुमार मिश्र’ द्वारा किया गया है, इसके निर्माता ‘मुकेश गिरी’ और निर्देशक ‘विशाल वर्मा’ है, प्रस्तुति “गिरिराज प्रोडक्शन” द्वारा होगी।
हालांकि मेकर्स द्वारा फिल्म की ट्रेलर या टीजर की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन पोस्टर के साथ दी गई जानकारी के अनुसार ट्रेलर जल्द ही रिलीज होगा।
इन्हें भी पढ़ें :
Bhojpuri song : ‘खेसारी लाल यादव’ और ‘नीलम गिरी’ के नए गाने का पोस्टर आया सामने
Bhojpuri film : “नारी” के लिए ये क्या बोली अभिनेत्री ‘संजना पाण्डेय’
10वी पास दूल्हा: संजय पांडेय अभिनीत 10वी पास दूल्हा का शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है।