‘नीलम गिरी’ और ‘खेसारी लाल यादव’ के नए एल्बम सॉन्ग “राते भर में” का पोस्टर रिलीज हो चुका है, जिसमें ‘नीलम गिरी’ गुलाबी रंग के लहंगे में दुल्हन की तरह सजी हुई बहुत प्यारी और खूबसूरत नजर आ रही है और सुपरस्टार ‘खेसारी लाल यादव’ ने मरून रंग की शेरवानी पहनी हुई है।
View this post on Instagram
गाने को स्वयं खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने आवाज दी है, एल्बम सॉन्ग के लिरिक्स कृष्ण बेदर्दी ने लिखी है और इसे म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है
एल्बम का निर्देशन सिद्दार्थ कुकरेजा और सागर दहमिवाल ने किया है और इसका संपादन आर निंजा के रहे है, एल्बम की प्रस्तुति ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन द्वारा की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें :
Bhojpuri film : “नारी” के लिए ये क्या बोली अभिनेत्री ‘संजना पाण्डेय’
10वी पास दूल्हा: संजय पांडेय अभिनीत 10वी पास दूल्हा का शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है।
चंद्रकांता: एक भोजपुरी महागाथा जो इतिहास, प्रेम और रहस्य का अनूठा संगम है