सुपरहिट भोजपुरी फिल्म सेनूर b4u भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फुल मूवी आउट होने जा रहा है। फिल्म के डायरेक्टर प्रवीण कुमार गुडुरी व निर्माण संदीप सिंह और अरविंद अग्रवाल ने किया है।
सेनूर के ट्रेलर
फिल्म सेनूर की कहानी गांव की भोली भाली लड़की की है अपने बहन BA में फर्स्ट होने पर बट के पेड़ से धागा बांध कर शादी जैसी भावना में बंध जाती है। जब उसके रियल में शादी होती है ससुराल वाले दहेज के लिए जुल्म ढाया करते है लेकिन बट के पेड़ से निकले बच्चे की आत्म हर तरह से साथ देते है। घर में तांत्रिक के प्रवेश से उस बच्चे आत्म के बारे में पता चल जाने से लड़की यानी की संजना पांडे की हत्या कर देते है। इसी का बदला लेने के ईद गिर्द कहानी घूमती रहती है ।..
फिल्म के कलाकार
जबरदस्त भूतिया फिल्म सेनूर के स्टारकास्ट की बात करे तो संजना पांडे मुख्य कलाकार के भूमिका में रहती है, प्रेम सिंह प्रकाश जैस, महेश आचार्य, ग्लोरी मेहता, अनूप अरोड़ा, अमित शुक्ला जैसे महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है। इस फिल्म में बाल कलाकार कबीर ने काम किया है। कॉन्सेप्ट संदीप सिंह ,संगीत साजन मिश्रा, गीतकार प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर , मुकेश अस्थान आदि अन्य ।
इन्हे भी पढ़े:
Bhojpuri Gana: “चलनी के चालल दूल्हा” लोकगीत मधुर आवाज और कमल का लिरिक्स।
“ड्रामेबाज दामाद जी”का ड्रामा अब दिखेगा यूट्यूब पर ,फैंस के तो बल्ले बल्ले।
“सासुजी बधाई हो” बड़ा रोचक कहानी पर आधारित फिल्म ट्रेलर आउट हुआ।