भोजपुरी इंडस्ट्री अब “नारी” के समाज में सम्मान और महत्वता के लिए दिन पर दिन आगे आ रही है जो कि जरूरी तो है ही, साथ ही एक गर्व का विषय भी है इसी नारी सशक्तिकरण के विषय को उजागर करती हुई एक और फिल्म भोजपुरी इंडस्ट्री में दस्तक देने जा हैं – “नारी”
“नारी” फिल्म निर्माता ‘संजय पाण्डेय’ की एक नई और समाज में नारी के सम्मान के विषय को महत्वता देने वाली एक जबरदस्त प्रस्तुति हैं, जिसमें ‘संजना पाण्डेय’ एक संघर्ष करती हुई नारी का किरदार निभा रही है। कहानी “पावकी” नाम के किरदार से संबंधित है, पावकी नाम का अर्थ ही होता है ‘आग’, और पावकी में आग है समाज में फैली नारियों के प्रति कुरीतियों के लिए, और अब पावकी का फिल्म में इन कुरीतियों के लिए सभी नारियों के तरफ से संघर्ष नजर आएगा शायद इसीलिए इस फिल्म का नाम “नारी” है। फिल्म की शूटिंग पटना में हुई है, जिसके लिए संजना पाण्डेय ने कहा :
भोजपुरी यूपी और बिहार की भाषा है और जैसा कि नारी एक भोजपुरी फिल्म है तो उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि इस फिल्म की शूटिंग भी पटना में ही हो रही है।
फिल्म में ‘संजना पाण्डेय’ के साथ ‘गौरव झा’ भी लीड रोल में नजर आयेंगे साथ ही ‘के के गोस्वामी’ समेत अन्य और कलाकार भी सहायक कलाकार के रूप में नजर आएंगे।
View this post on Instagram
“नारी” फिल्म से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी की बात करे तो इसके निर्माता ‘संजय पाण्डेय’ और ‘देवेन्द्र बंसल’ है, फिल्म का लेखन व निर्देशन ‘सोम भूषण श्रीवास्तव’ ने किया है। फिल्म को विश्वमूर्ति फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा 6 जून को रिलीज किया जाएगा ।
इन्हें भी पढ़ें :
10वी पास दूल्हा: संजय पांडेय अभिनीत 10वी पास दूल्हा का शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है।
चंद्रकांता: एक भोजपुरी महागाथा जो इतिहास, प्रेम और रहस्य का अनूठा संगम है
Dilwar और Tharmamiter इन गानों के स्टाइल, मूड और फील