बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के लिए काफी बुरी खबर है उनके पिता अनिल अरोड़ा का 11 सितंबर को खबर के मुताबिक छत से खुदकर जान दे दिया है। इस मामले की जांच मुंबई पुलिस करने न्मे लगी है।
इस मामले के दौरान मलाइका अरोड़ा के एक्स पति अरबाज खान को भी उनके निजी इमारत पर पुलिस का सहयोग करते देखे गए। खबरे की माने तो यह घटना 11 सितंबर बुधवार सुबह 9 बजे घाटी।
खबरे के मुताबिक मलाइका अरोड़ा के पिता अनिल अरोड़ा का पोस्ट पोस्टमॉर्टम बाबा अस्पताल में होगी। सूत्रो से खबर है की मुबई पुलिस अभी पचनामा तैयार कर रहे है काम पूरी होने के बाद आधिकारिक घोषणा करेंगे।
इन्हे भी पढ़े:
दर्शन रावल के एल्बम “आउट ऑफ कंट्रोल” का यह दूसरा ट्रैक “किन्नी सोनी” आउट हुआ।
“Bonita” यो यो हनी सिंह के नए गाने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कहर बरपाया।
रोमांटिक ड्रामा फिल्म “सनम तेरी कसम” का सीक्वल हुआ कन्फर्म।