आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म जिगरा का ट्रेलर आउट हो चुका है, मुख्य किरदार आलिया भट्ट निभा रही है, फिल्म के निर्देशक वसन बाला है और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले करण जौहर के द्वारा प्राड्यूस किया जा रहा है।
आलिया भट्ट की यह काफी चर्चा में है, इस फिल्म में मुख्य किरदार में आलिया एक स्ट्रॉन्ग और प्रेरणादायक रोल में है जिसकी कहानी साहस और संघर्ष से भरी हुई है।
फिल्म के ट्रेलर में बैकग्राउंड सॉन्ग के साथ आलिया भट्ट भाई के लिए संघर्ष करती नजर आती है। अपने भाई को बचाने के लिए सभी हद्द से गुजर जाती है । फिल्म मार्मिक और मन को भा लेने वाली भाई बहन का प्यार को दिखाने का प्रयास किया गया है।..
मेकर्स के द्वारा आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म को वर्ल्ड वाइड 11 अक्टूबर को रिलीज करने की घोषणा किया गया है। आपको बाते दू की आखरी की आखरी फिल्म रॉकी और रानी था इसके बाद आलिया के लिए यह बड़ी फिल्म साबित होने वाली है ।
इन्हे भी पढ़े:
क्राइम थ्रिलर फिल्म “सेक्टर 36” का ट्रेलर हुआ आऊट।
अक्षय कुमार अभिनीत हॉरर ड्रामा फिल्म “भूत बंगाल” का मोशन पिक्चर हुआ आउट।
“बेइंतहा” का ट्रेलर हुआ आउट, शॉर्ट फिल्म यूट्यूब पर होगी रिलीज।