“मामला लीगल है” सीजन 2 में भोजपुरी के कई सुपरस्टार नजर आयेगे।

BB Fitoor Rar

“मामला लीगल है” सीजन 2 जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने को तैयार  है, इनकी शूटिंग हो चुकी है। इनके पहले सीजन की सफलता के बाद रवि किशन, नैला ग्रेवल, निधि विष्ट और अनंत जोशी जैसे बेहतरीन और माझे कलाकार दमदार अभिनय से सीरीज को बेहतरीन बनाया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

अब इसके दूसरे सीजन को देखने के लिए फैंस बड़े बेशबरी से  इंतजार कर रहे है, सूत्रों की माने तो भोजपुरी जुबली स्टार निरहुआ को भी सीरीज में कास्ट किया गया है।

सीरीज कोर्टरूम कॉमेडी ड्रामा पटपड़गंज जिला अदालत की मजेदार कहानियों का विचित्र वर्णन करता है जिसमें हसी मजाक, मजेदार कहानियों और सामाजिक टिप्पणियों का वर्णन किया गया है।.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

आपको बता दे कि सीरीज की आधिकारिक घोषणा अभी की नहीं गई है लेकिन कयास जताया जा रहा है कि 2025 में सीरीज स्ट्रीम होने की उम्मीद है।

इन्हें भी पढ़ें: रानी चटर्जी की इतनी सुंदर पोस्ट कि देखते ही रह जाएंगे

कला हों तो बिहार कोकिला ‘डॉ शारदा सिन्हा’ जैसी मरणोपरांत भी सम्मानित की गई इस पुरस्कार से

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment