अजय बहल के द्वारा निर्देशित फिल्म “द लेडी किलर “की शूटिंग अप्रैल 2022 में शुरू की गई, 45 करोड़ की अच्छी खासी बजट बनी फिल्म में एक्टर अर्जुन कपूर और भूमिका पेडनेकर साथ में नजर आए ।
यह फिल्म मेकर्स के द्वारा 2023 में रिलीज किया गया लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ऐसा पहली बार हुआ फिल्म पानी तक न माग पाई। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सिर्फ और सिर्फ 1 लाख की कमाई करी जी हा बिलकुल सही सुन रहे है, बॉलीवुड के इतिहास में बड़ी दयनीय स्थिति साबित हुआ है।
इस फिल्म से जुड़ी दिल दहला देने बात सामने आई है, एक और जहा ज्यादा से ज्यादा फिल्मों की ओटीटी राइट्स बिकती है वही अर्जुन कपूर और भूमिका पेडनेकर की यह फिल्म ओटीटी पर फ्री में रिलीज किया गया है।
आपने इस फिल्म का नाम भी न सुना होगा इस फिल्म का प्रोमोशन किया गया न कोई स्क्रीन ली गई। मेकर्स ने इस आधी फिल्म को ही रिलीज कर दिया फिल्म का क्लाइमैक्स भी शूट नही हुआ खुली एक्टर ने काम छोड़ दिया। अब खबर आ रही है की फिल्म को यूट्यूब पर अपलोड करी जायेगी।
इन्हे भी पढ़े:
“विस्फोट” क्राइम ड्रामा थ्रिलर से भरपूर फिल्म जल्द ओटीटी पर प्रीमियर होगी।
“आईसी 814” पर विवाद बढ़ता जा रहा दिल्ली हाई कोर्ट में फिल्म के खिलाफ जनहित याचिका।
“तुम्बाड” एक बार फिर दर्शको के बीच हरकंप मचाने आ रहा है। कमजोर दिल वाले दिल थाम के रखे