अनाता म्यूजिक वर्ल्ड के बैनर तले रिलीज हुआ सॉन्ग “टिकुलिया मारे जान “के स्वर सुपर स्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस रानी जी के जबरदस्त सॉन्ग यूट्यूब पर ब्लास्ट ही चुका है।
फैंस ने खेसारी लाल को ब्रांड बताया है तो कुछ फैंस ने खेसारी लाल के जलवे की तारीफ करी है। देखते ही देखते गाने 1 मिलियन को क्रॉस करने जा रही है और 1 लाख से ज्यादा लाइक मिल गए है।
गाने का लिरिक्स TunTun यादव ने लिखा है म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है और गाने को कंपोज TunTun यादव ने ही किया है।..
एक्ट्रेस रानी के साथ जबरदस्त जुगलबंदी करी है खेसारी लाल यादव ने फैंस बोले वाह भाई वाह। वीडियो डायरेक्टर पवन पल , कोरियोग्राफर सन्नी, एडिटर अंगद पल अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े;
“हल्का साउंड” में खेसारी संग कोमल सिंह ने हाई वोल्टेज कमर थिरकाया।
“झगड़ा गोतिन गोतिन के” तीनों गोतिन के लड़ाई से भूचाल आने की संभावना है और आपके लिए ढेर सारे मस्ती।
“क्रांतिकारी बहू”का ट्रेलर हुआ लॉन्च, काजल रघुवाणी लेगी बदला।