वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन प्रस्तुति “झगड़ा गोतिन गोतिन के” फर्स्ट लुक हुआ जारी, निर्माता प्रदीप सिंह विनय सिंह व प्रतीक सिंह निर्देशक अजय कुमार झा फिल्म को निर्देश कर रहे है।
तीनो गोतिन के लड़ाई से भूचाल आने की संभावना जताई जा रही है। इसी लड़ाई झगडे से अनेको तरह के सिटवेशन देखने को मिलने वाली है। दर्शको के हसी और टहाके रुकने वाली नही है। इस लड़ाई में घर के मर्दो का क्या हाल रहेगा ये सोच कर आप समझ सकते है फिल्म कितना गजब का होने जा रहा है।
फिल्म के कहानी राइटर की बात करे तो सदाबहार भोजपुरी गीत गाने और ब्लॉकबस्तर फिल्मों के लेखक अरविंद तिवारी है। संगीत मुन्ना दुबे ने दिया है, गीत अरविंद तिवारी, छायाअंकन मनोज कुमार सिंह, संकलन, धरम सोनी, नृत्य कानू मुखर्जी ने दिया है।
इस फिल्म के ट्रेलर 3 सितंबर को को आने वाली है ट्रेलर और फिल्म जल्द ही साल के आखिरी महीने तक सिनेमा घरों में देखने को मिल सकता है।
इन्हे भी पढ़े:
“क्रांतिकारी बहू”का ट्रेलर हुआ लॉन्च, काजल रघुवाणी लेगी बदला।
“जैसी सास वैसी बहू” का ट्रेलर हुआ आउट, बहू ने जमकर सास से बदला लिया।
भोजपुरी सॉन्ग “लहसुनवा” आउट हुआ फैंस को काफी पसंद आ रहा है सॉन्ग।