लीजेंड बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण जब 19वी भोजपुरी फिल्म अवार्ड के मंच पर दस्तक दिए तो फैंस के तालियां गूंजने लगी। अद्भुत दृश्य नजर आ रहा है।
निरहुआ रिक्शावाला फिल्म के गाने ओढ़नी के रंग पियर एक बार फिर जब मंच पर लीजेंड बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण ने गया तो पूरा शो सुरमई हो चला प्रशंसकों ने काफी तारीफे की।
वही दूसरी ओर पावर स्टार पवन सिंह एक बार तू लगावे लू लिपस्टिक पर प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया पूरा हॉल बेकाबू हो चला।
इन्हें भी पढ़ें:19वीं भोजपुरी फिल्म अवार्ड (19th Bhojpuri Film Award)के दौरान क्या हुआ जब यश और अंजना आने सामने टकराए