अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म स्त्री 2 बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट वालो फिल्मों के छक्के छुड़ा दिए। मैडॉक फिल्म्स जियो स्टूडियो के द्वारा बनाए गए फिल्म स्त्री 2 में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव , पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी मुख्य किरदार में नजर आए ।
फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन रिकॉर्ड तोड दिया पहले दिन ही ₹51.8 करोड़ की सुनामी कमाई कर डाली। दूसरे दिन ₹31.4 करोड़ की , तीसरे दिन ₹43.85 करोड़ फिल्म के 12वे और 12वे दिन भी बॉक्स ऑफिस फार डाला।
अक्षय कुमार की फिल्म मुदस्सर अज़ीज़ के निर्देशन में बनी फिल्म व्हाइट वर्ल्ड प्रोडक्शन में बनी फिल्म खेल खेल में अक्षय कुमार , वाणी कपूर, तपसी पन्नू, अम्मी वर्क ,फरदीन खान, प्रज्ञा जैसवाल और आदित्य सील मुख्य भूमिका में है ।
लेकिन यह फिल्म बुरी तरफ से पिट गई पहले दिन ₹5.05 करोड़ की कमाई करी दूसरे दिन 2.05 करोड़ की तीसरे दिन 3.1 करोड़ के चौथे दिन 3.85 करोड़ की कमाई करी 21वे और 13वे दिन मात्र 1 करोड़ की कमाई पर आ रुकी है।
चियान बिक्रम लीड रोल में रहे फिल्म थंगलांन स्त्री 2 के सामने टिकी रही अन्य फिल्म के अपेक्षा थंगलांन कुछ हद्द तक दम दिखाया है। पहले दिन वर्ल्ड वाइड ₹14 करोड़ की कमाई करी दूसरे दिन ₹5.2 करोड़ के तीसरे दिन ₹6.2 करोड़ की जबरदस्त कमाई कर डाली। 12वे और 13वे दिन इसकी भी बत्ती गुल होती नजर आ रही है।
स्त्री 2 भारतीय भाषाओं में ₹415.19 Cr कमाई चुकी है वही खेल खेल की बात करे तो बॉक्स आफिस पर इन 12 दिनों में मात्र 24.75 करोड़ की कमाई करी है। साउथ के लीजेंड स्टार चियान बिक्रम के फिल्म थंगलांन की टोटल कमाई ₹43.95 करोड़ की नेट कमाई करी है।
इन्हे भी पढ़ें:
कार्तिक आर्यन ने दिया ऐसा झटका, अक्षय की नही होगी वापसी “भूलभुलाया 3”
“मुंज्या” कॉमेडी हॉरर फ़िल्म बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कलेशन के बाद ओटीटी पर दिखाएगी दम।
“महाकाव्य रामायण” पर बन रही फिल्म चर्चा गरम, जानिए स्टारकास्ट।