“शादी एक सौदा” की शूटिंग समाप्त कब होगी फर्स्ट लुक जारी।

BB Fitoor Rar

रामा प्रसाद प्रोडक्शन के बैनर तले “शादी एक सौदा” की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के सेट से निर्माता इनकी जानकारी देते नजर आ रहे है ।

फिल्म फैमिली ड्रामा पर आधारित होने वाला है जिसमें मुख्य किरदार में कहना सिंह नजर आएगी। कहना सिंह बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी में अपना जलवा बिखर चुकी है। आपको बता दी कि बॉलीवुड में फेमस कोरियोग्राफर रेमू सर के अस्सिटेंट रह चुकी है। फिल्म के अलावा कहना सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

शादी का सौदा फ्लोर पर आ चुकी है जल्द ही मेकर्स द्वारा फिल्म के ट्रेलर रिलीज किया जाने की संभावना जताई जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:भोजपुरी कलाकार गोपाल राय ( Gopal Rai )का निधन पसरा शोक का माहौल

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment