भोजपुरी कलाकार गोपाल राय ( Gopal Rai )का निधन पसरा शोक का माहौल

BB Fitoor Rar

भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता गोपाल राय (Gopal Rai ) का निधन 25 मई 2025 को हुआ भोजपुरी इंडस्ट्री में गहरा शोक का माहौल है। 76 वर्षीय गोपाल राय लंबे समय से पैर के बीमारी से जूझ रहे थे। अपने पैतृक गांव बिहार के मधौल में अंतिम सास लिए। सोशल मीडिया पर लाखों उनके चाहने वाले उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गोपाल राय: जीवन और सिनेमाई सफर

गोपाल राय भोजपुरी सिनेमा में लगभग 4 दशक से दर्शकों को अपने अभिनय से मंत्रमुग्ध करते आ रहे थे। आपको बता दे कि उन्होंने अपना सिनेमाई सफर की शुरुआत 1987 में फिल्म ‘गंगा किनारे मोरा गांव’ से की, जहां वे सहायक कैमरामैन थे और एक छोटी भूमिका में फिल्मों में उन्हें फिल्माया गया था। अब तक उनके द्वारा 100 से अधिक फिल्मों में काम किया जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है।

उनके प्रमुख फिल्म

उनके द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले फिल्म में से ‘नदिया के पार’, ‘निरहुआ हिन्दुस्तानी’, ‘निरहुआ चले लंदन’, ‘राजा जानी’, और ‘चैलेंज’ जैसी फिल्में शामिल हैं।

इन्हें भी पढ़ें:Bhojpuri Film:भोजपुरी सिनेमा में एक नया धमाका – रौशन सिंह के प्रोडक्शन में बनी जबरदस्त फिल्म

Bhojpuri Film:भोजपुरी सिनेमा में एक नया धमाका – रौशन सिंह के प्रोडक्शन में बनी जबरदस्त फिल्म

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment