IVY एंटरटेमेंट के बैनर तले भोजपुरी फिल्म “सास बहू और साजिश” का ऑफिशियल ट्रेलर हुआ रिलीज। निर्देशक मंजुल ठाकुर, पठकथा मंजुल ठाकुर और अरविंद तिवारी ने लिखा है।
फिल्म के स्टारकास्ट की बात करे तो लीड रोल संजना पाण्डे, आकाश सिंह, किरण यादव, वंदना दुबे, निशा तिवारी, पुष्पेद्र राय, प्रेम दुबे, सनी शर्मा, के के गोस्वामी के अलावा अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
फिल्म के ट्रेलर में सबसे छोटे बेटे की शादी करती है शादी में उनके बड़े बेटे स्वार्थ के कारण नहीं आ पाते। इसी वजह से किरण यादव जो की सास की भूमिका में रहती है उसकी मृत्यु हो जाती है। उनकी छोटी बहु संजना पाण्डे को उनके और उनके पति को उनके बड़े भाई लोग बहुत कास्ट देते है, इसी वजह से उनकी सास किरण यादव की 13 तक आत्मा भटकी रहती है। और उन जालिमों को सजा देती है जो उनके छोटी बहु संजना पाण्डे और बेटे आकाश सिंह को तकलीफ देते है।..
सास बहू और साजिश को ओम झा ने संगीत दिया है, गीतकार अरविंद तिवारी है। प्रियंका सिंह, विकास सोनकर, सुगम सिंह, आलोक कुमार अलका झा ने बेहतरीन आवाज दिया है । संकलन धरम सोनी, कोरियोग्राफर एम के गुप्ता ने दिया है।
इन्हे भी पढ़े:
अक्षरा सिंह और सुय्याश राय लेकर आ रहे है “ऐसी जगह ले जा” जबरदस्त गाने दिल को छू लेगा।
“घुघंट में घोटाला 3″का फर्स्ट लुक हुआ जारी, प्रवेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे जैसे सुपरस्टार शामिल है ।
“वेलकम” का फर्स्ट लुक लॉन्च हुआ, मनी मेराज आयेगे नजर फैंस बोले अरे वाह।