विद्यापीठ में हो रही हंगामा क्या होगा जब नायक और खलनायक आपस में भिड़ेंगे।

BB Fitoor Rar

गोविंद फिल्म के बैनर तले हाल ही में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू अभिनीत फिल्म विद्यापीठ ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन के ऑफिशियल्स चैनल पर रिलीज किया गया है। इसके निर्देशक योगेश राज मिश्रा है और निर्माता गोविंदा जी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फिल्म के स्टारकास्ट

फिल्म के मुख्य भूमिका में अरविंद अकेला उर्फ कल्लू नजर आने वाले है, फीमेल किरदार में आयुषी दत्त तिवारी नजर आएगी। मुख्य खलनायक की भूमिका में जय शंकर पांडेय नजर आयेंगे। इसके अन्य कलाकार में मनोज टाइगर, सम्राट चतुर्वेदी, कृष्ण कुमार, विनीत विशाल और मनोज पांडे है।

क्या है फिल्म की कहानी।

मारधार एक्शन से भरपूर अरविंद अकेला सिनेमेटिक अनुभव देता ट्रेलर जबरदस्त फिल्म की और इंगित करता है। अरविंद अकेला के बड़े भाई सत्य के रास्ते पर चलते हुए दम तोड़ देते है, वही दूसरी ओर मुख्य खलनायक के पुत्र विद्यापीठ के अध्यक्ष बनने के लिए हिस्सा का रास्ता अपनाते है। कहानी तब नई मोड लाती है जब नायक शिक्षा मंत्री बनने के रेस में खलनायक से भिड़ते नजर आते है।.

फैंस का रिएक्शन

विद्यापीठ को दर्शको द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलता नजर आ रहे है। लाखों व्यूज और लाइक कमेंट किया जा रहा है। फैंस ने अपनी प्रतिक्रिया कमेंट में लिखा कुछ फैंस शाहरुख खान वाला इश्क, सलमान खान का टशन, राजकुमार राव की एक्टिंग, रामवीर का स्टाइल गोविंदा जैसे डांस से तुलना किया है। तो किसी से जलवा ही जलवा कहा है एक दम झक्कास।

इन्हें भी पढ़ें: पवन सिंह कौन से एल्बम सॉन्ग का पार्ट 2 लेकर कर रहे है वापसी, जानिए

बहुप्रतीक्षित फिल्म “जुगल मास्टर” का फर्स्ट लुक हुआ आउट।

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment