3R फिल्म प्रडक्शन के बैनर तले बने फिल्म “दुल्हन वही जो धन लाए” का फर्स्ट लुक जारी हुआ। फिल्म के कथा व निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी निर्माता विनय सिंह और इश्तियाक शेख बंटी संयुक्त रूप से संभाला है।
धन के लिए नई नवेली बहु पर होता जुल्म पोस्टर में दिखाया गया है। फिल्म वर्तमान समय में दहेज के लिए प्रताड़ित समाज को फिल्म के माध्यम से निर्माता निर्देशक देखने की कोशिश करेगे।
संवाद शकील नियाजी , संगीत साजन मिश्रा गीत प्यारे लाल यादव, व मुख्य सहायक निर्देशक दिलीप रावत जी है। कॉस्ट्यूम डिजाइन विद्या विष्णु ने किया है। साउंड मिसिंग कृष्ण विश्वकर्मा ने किया है।
इन्हे भी पढ़े:
“खेसारी लाल” के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी एक से बडकर एक 2 फिल्मे यूट्यूब पर प्रीमियर होने जा रही है।
“सास ससुर बिन आंगन ना सोहे” टीजर हुआ आउट । जानिए स्टारकास्ट अन्य कलाकर के बारे में