वार 2 का ट्रेलर हिंदी भाषा के साथ तेलगु तमिल भाषाओं में हो चुका है। फिल्म जबरदस्त एक्शन ड्रामा सस्पेंस पर आधारित होने जा रहे है, दर्शको को अद्भुत सिनेमेटिक अनुभव देगा। यशराज फिल्म्स के बैनर तले 2019 में आई वॉर का अगली काफी जो जोड़ता है जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था।
निर्देशक और बैनर
फिल्म को निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है जो जबरदस्त एक्शन सीन और कहानी को भव्य रूप में दर्शाने के लिए मशहूर है। आपको बता दे कि वार 2 यशराज फिल्म के बैनर तले स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा जो कि टाइगर, पठान जैसे फिल्म शामिल है।
क्या होगी कहानी
मेकर्स ने कहानी के गोपनीयता को बनाए रखा है हालांकि की ट्रेलर में दिखाया गया फिल्म के मुख्य किरदार कबीर यानि की ऋतिक रोशन जो फिल्म के सुपर सोल्डर की भूमिका में नजर आयेगे के कहानी के इर्द गिर्द घूमता नजर आता है, जो देशभक्ति से ओटप्रोत बेहद कुशल जाजूस के रूप में दिखाई देता है। कहानी के गजब का एक्शन जासूसी मिशन और बलिदान को भावना को दिखाया गया है। फिल्म में खलनायक की भूमिका बेहद रोचक बनाने वाला है, जिसके बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है।
मुख्य कलाकार
फिल्म के मुख्य किरदार में ऋतिक रोशन नजर आयेगे जो सुपर सोल्डर की भूमिका में है। इसके अलावा जूनियर एनटीआर एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेगे संभवत खलनायक की भूमिका में हो सकते है। फीमेल किरदार में कियारा आडवाणी होंगे जो फिल्म के ट्वीट्स डालेगी इसके अलावा अन्य स्टारकास्ट की घोषणा को अभी बाकी है।
Mercy doesn’t exist where I come from Kabir. I am ready for the WAR @iHrithik sir!!!
Hindi Teaser – https://t.co/OlP8LbuObT
Telugu Teaser – https://t.co/NwtazkWsj0
Tamil Teaser – https://t.co/Ft4GMXMKZJ#War2Teaser out NOW. #War2 only in theatres from 14th August. Releasing in… pic.twitter.com/XyfWCzuSMh
— Jr NTR (@tarak9999) May 20, 2025
इन्हें भी पढ़ें: जस्मीन वालिया नजर आएगी आइटम सॉॉन्ग पब्बी पर ।
“केसरी चैप्टर 2” ने विदेशों में भी किया जबरदस्त कलेक्शन