बहुप्रतिक्षित फिल्म वार 2 का ट्रेलर हुआ आउट जानियक देगी सिनेमाघरों में दस्तक

BB Fitoor Rar

वार 2 का ट्रेलर हिंदी भाषा के साथ तेलगु तमिल भाषाओं में हो चुका है। फिल्म जबरदस्त एक्शन ड्रामा सस्पेंस पर आधारित होने जा रहे है, दर्शको को अद्भुत सिनेमेटिक अनुभव देगा। यशराज फिल्म्स के बैनर तले 2019 में आई वॉर का अगली काफी जो जोड़ता है जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

निर्देशक और बैनर

फिल्म को निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे है जो जबरदस्त एक्शन सीन और कहानी को  भव्य रूप में दर्शाने के लिए मशहूर है। आपको बता दे कि वार 2 यशराज फिल्म के बैनर तले स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा जो कि टाइगर, पठान जैसे फिल्म शामिल है।

 क्या होगी कहानी

मेकर्स ने कहानी के गोपनीयता को बनाए रखा है हालांकि की ट्रेलर में दिखाया गया फिल्म के मुख्य किरदार कबीर यानि की ऋतिक रोशन जो फिल्म के सुपर सोल्डर की भूमिका में नजर आयेगे के कहानी के इर्द गिर्द घूमता नजर आता है, जो देशभक्ति से ओटप्रोत बेहद कुशल जाजूस के रूप में दिखाई देता है। कहानी के गजब का एक्शन जासूसी मिशन और बलिदान को भावना को दिखाया गया है। फिल्म में खलनायक की भूमिका बेहद रोचक बनाने वाला है, जिसके बारे में जानकारी स्पष्ट नहीं है।

 मुख्य कलाकार

फिल्म के मुख्य किरदार में ऋतिक रोशन नजर आयेगे जो सुपर सोल्डर की भूमिका में है। इसके अलावा जूनियर एनटीआर एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आयेगे संभवत खलनायक की भूमिका में हो सकते है। फीमेल किरदार में कियारा आडवाणी होंगे जो फिल्म के ट्वीट्स डालेगी इसके अलावा अन्य स्टारकास्ट की घोषणा को अभी बाकी है।

इन्हें भी पढ़ें: जस्मीन वालिया नजर आएगी आइटम सॉॉन्ग पब्बी पर ।

“केसरी चैप्टर 2” ने विदेशों में भी किया जबरदस्त कलेक्शन

 

Share This Article
Writer, Author , Teacher
Follow:
मुझे बॉलीवुड, साउथ इंडियन, हॉलीवुड अन्य फिल्में काफी पसंद है खासकर भोजपुरी फिल्में । इंटरटेंमेंट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी पाठक से साझा करूंगा ।
Leave a Comment