मुदस्सर अजीज के डायरेक्शन में बनी फिल्म खेल खेल में अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां के बाद की डिजास्टर कॉमेडी फिल्म होने वाली है। फिल्म को प्राड्यूज भूषण कुमार और कृष्णा कुमार ने किया है। वही स्टोरी राइटर और डायलॉग मुदस्सर अजीज ने लिखा है।
फिल्म एक बड़े वीकेंड 15 अगस्त जो की स्वतंत्रता दिवस भी है दर्शको को लुभाने की जी तोड़ कोशिश करेगी। Dop मनोज कुमार कर रहे है। बॉलीवुड मूवी में महत्वपूर्ण रोल गाने का होता है । म्यूजिक तनिष्क बागची, B प्राक,सजी अली,रोचक कोहली , गुरु रंधावा, राज रंजोद ने संयुक्त रूप से दिया है। वही गाने के लिरिक्स कुमार,जानी , खादिम हुसैन, गुरु रंधावा जस्सी सिद्धू अन्य महत्वपूर्ण कलाकार ने दिया है।..
खेल खेल में 2 घंटा 30 मिनट की मूवी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एक्टर सुपर स्टार अक्षय कुमार, अम्मी वर्क, तपसी पन्नू, वाणी कपूर , फरदीन खान , प्रज्ञा जायसवाल,आदित्य सील, मधु मालती कपूर, फ्रेडी दारूवाला अन्य महत्वपूर्ण कलाकार शामिल है।
इन्हे भी पढ़े:
“इमरजेंसी” में इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी कंगना रनौत।
15 अगस्त के अवसर पर जॉन अब्राहम की फिल्म “Vedaa”रिलीज होने जा रही। जानिए स्टारकास्ट
“औरों में कहा दम था” और “उलझ” पहले हाप्ते में बुरा हाल रहा।